जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकानों पर की छापेमारी, हुआ बड़ा भंडाफोड़

By रामदीप मिश्रा | Published: October 3, 2018 08:54 AM2018-10-03T08:54:08+5:302018-10-03T09:12:59+5:30

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार को भारतीय सेना और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

Terror hideout busted in a joint operation by Indian Army and police in Doda | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकानों पर की छापेमारी, हुआ बड़ा भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकानों पर की छापेमारी, हुआ बड़ा भंडाफोड़

श्रीनगर, 03 अक्टूबरः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं ताकि उनका सफाया किया जा सके। इसी छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों को भारी संख्या में गोला बारूद और हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 'जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार को भारतीय सेना और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान भारी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।'



रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवाह प्रखंड के कुधार क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया और वहां से काफी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त किया गया। जब्त हथियारों में दो ए के राइफल, 355 गोलियां, तीन मैगजीन, एक यूबीजीएल, चार चीनी ग्रेनेड शामिल हैं।

वहीं, आपको बता दें कि पिछले हफ्ते पीडीपी विधायक के घर से सात एके-47 रायफल और पिस्टल लेकर विशेष पुलिस अधिकारी फरार हो गया था, जिसने हिजबुल मुजाहिदीन ज्वॉइन कर ली। चार हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ एसपीओ आदिल बशीर की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं। 

तस्वीर वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। इस मामले में एडीजी मुनीर खान का कहना है कि हमने एसपीओ की मदद करने वाले नागरिक की पहचान कर ली है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आदिल की मदद करने वाला व्यक्ति आतंकी नहीं है बल्कि आंतकियों से सहानुभूति रखने वाला हो सकता है। 

English summary :
In Jammu and Kashmir the security force are continuously raiding on terrorists places. During this raid, a huge number of ammunition and weapons were recovered from the terrorists.


Web Title: Terror hideout busted in a joint operation by Indian Army and police in Doda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे