टेरर फंडिंग मामलाः NIA ने हवाला से लश्‍कर तक पैसा पहुंचाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 9, 2018 12:07 AM2018-02-09T00:07:17+5:302018-02-09T00:07:42+5:30

एनआईए की टीम ने लश्‍कर ए तैयबा की मदद करने वाले दो लोगों को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि यह सऊदी अरब में भारतीय सोने के तस्‍कर से जुड़े हुए थे।

terror funding case nia arrest ankit garg and adish kumar jain from muzaffarnagar | टेरर फंडिंग मामलाः NIA ने हवाला से लश्‍कर तक पैसा पहुंचाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

टेरर फंडिंग मामलाः NIA ने हवाला से लश्‍कर तक पैसा पहुंचाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

एनआईए की टीम ने लश्‍कर ए तैयबा की मदद करने वाले दो लोगों को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि यह सऊदी अरब में भारतीय सोने के तस्‍कर से जुड़े हुए थे। इस मामले में अब तक करीब सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों का नाम दिनेश गर्ग उर्फ अंकित गर्ग और अदिश कुमार जैन बताया जा रहा है।


खबर के मुताबिक आरोपियों की फोन डिटेल्स निकालने के बाद पता चला से इन पर नजर रखी जा रही थी, डिटेल्स से पता लगा था कि दोनो सऊदी अरब से हवाला के जरिए लश्‍कर तक पैसा पहुंचाया करते थे।ये दोनों आरोपी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए काम कर रहे थे। वहीं, एनआईए की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुजफ्फरनगर से कुछ लोग हवाला के जरिए लश्‍कर ए तैयबा की मदद कर रहे हैं, जिसके बाद से दोनों पर नजर रखी जा रही थी। मिली जानकारी के आधार पर टीम ने मुजफ्फरनगर से दिनेश गर्ग (34) और आदिश कुमार जैन (54) के गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दोनों लोगों के फोन की डिटेल निकालने के बाद पता चला कि ये दोनों सऊदी अरब से हवाला के जरिए लश्‍कर तक पैसा पहुंचाया करते थे। जुलाई 2017 में लश्करे तैयबा के लिए काम करने और आतंकी गतिविधयों में सक्रिय भागीदारी के आरोप में उत्तरप्रदेश के एक निवासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल को गिरफ्तार किया गया था।
 

Web Title: terror funding case nia arrest ankit garg and adish kumar jain from muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NIAएनआईए