आतंकी कमांडर ढेर, ग्रेनेड हमले में दो जवान जख्‍मी

By सुरेश डुग्गर | Published: February 6, 2019 10:18 PM2019-02-06T22:18:00+5:302019-02-06T22:18:00+5:30

कुलगाम से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि आतंकियों ने अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे लारू गांव में स्थित सीआरपीएफ की 18वीं वाहिनी के शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया।

Terror commander pile, two jawans injured in grenade attack | आतंकी कमांडर ढेर, ग्रेनेड हमले में दो जवान जख्‍मी

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इस बीच, कुलगाम में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, चार बजे सेना की 55 आरआर और राज्य पुलिस के जवानों का एक संयुक्त कार्यदल चकूरा पुलवामा से गुजर रहा था। गांव के बाहरी छोर पर एक जगह छिपे बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया। लेकिन जवान इस हमले में बच गए और उन्होंने तुरंत अपनी पोजीशन ले जवाबी फायर किया।

आतंकियों ने जवानों की जवाबी कार्रवाई से बचते हुए गांव के भीतर एक जगह शरण ले ली। जवानों ने उसी समय घेरा डाला और तलाशी अभियान शुरू किया। करीब 20 मिनट बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलवामा स्थित एक परिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। चकूरा मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर के जिला कमांडर इरफान अहमद शेख के रूप में हुई है।फिलहाल, उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।

इस बीच कुलगाम से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि आतंकियों ने अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे लारू गांव में स्थित सीआरपीएफ की 18वीं वाहिनी के शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड शिविर के भीतरी हिस्से में गिरा और एक जाेरदार धमाके के साथ फट गया। इस हमले में दो जवान जख्मी हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अलबत्ता, पुलिस ने एक ही सीआरपीएफ कर्मी के घायल होने की पुष्टि की है।

Web Title: Terror commander pile, two jawans injured in grenade attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे