असम के हैलाकांडी में तनाव बरकरार, सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

By भाषा | Published: May 12, 2019 12:40 AM2019-05-12T00:40:55+5:302019-05-12T00:40:55+5:30

असम सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्फ्यू इसलिये बढ़ाया गया क्योंकि जिला प्रशासन ने जिले में शांति भंग होने की आशंका जताई है।

Tension prevailed in Assam's Hailakandi, curfew extended till 7am on Monday morning | असम के हैलाकांडी में तनाव बरकरार, सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

असम के हैलाकांडी जिले में साम्प्रदायिक झड़प के बाद लगा कर्फ्यू

असम के हैलाकांडी जिले में साम्प्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत और 14 अन्य के घायल होने के बाद शुक्रवार से लागू कर्फ्यू को सोमवार सुबह सात बजे तक के लिये बढ़ा दिया गया है। शनिवार को हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

असम सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्फ्यू इसलिये बढ़ाया गया क्योंकि जिला प्रशासन ने जिले में शांति भंग होने की आशंका जताई है। हालांकि इसमें कहा गया है कि शुक्रवार रात से अब तक कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।

इससे पहले के आदेश के अनुसार कर्फ्यू रविवार सुबह सात बजे खत्म होना था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कानून-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर यहां जिला उपायुक्त कीर्ति जल्ली के कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जल्ली ने कहा कि सीआरपीएफ और असम राइफल के कर्मियों की तैनाती के साथ ही हालात काबू में कर लिये गए हैं। भाषा जोहेब अमित अमित

 

Web Title: Tension prevailed in Assam's Hailakandi, curfew extended till 7am on Monday morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assamअसम