युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दस लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 15, 2021 14:52 IST2021-06-15T14:52:45+5:302021-06-15T14:52:45+5:30

Ten people arrested for beating to death of youth | युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दस लोग गिरफ्तार

युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दस लोग गिरफ्तार

जयपुर, 15 जून राजस्थान पुलिस ने गोवंश तस्करी के संदेह में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बेगूं के क्षेत्राधिकारी राजेंद्र जैन ने मंगलवार को बताया,‘‘ 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।'

उन्होंने कहा कि आरोपी स्थानीय ग्रामीण हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि गो तस्करी की जा रही है जिसके बाद लोगों ने वैन का पीछा करना शुरू कर दिया और वाहन रुकते ही भीड़ ने उसमें सवार बाबू भील व पिंटू भील के साथ मारपीट की। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बाबू भील की मौत हो गई।

गौरतलब है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार रात कुछ लोगों ने गोवंश लेकर मध्य प्रदेश जा रहे दो युवकों पर गो तस्करी के संदेह में हमला कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ten people arrested for beating to death of youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे