उत्तर प्रदेश में दस आईएएस अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी

By भाषा | Updated: February 2, 2021 00:14 IST2021-02-02T00:14:15+5:302021-02-02T00:14:15+5:30

Ten IAS officers new responsibility in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में दस आईएएस अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में दस आईएएस अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी

लखनऊ, एक फरवरी उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार की देर रात 10 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।

नियुक्ति विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को उनके वर्तमान पद के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला ने अधिकारियों को उनकी तैनाती की सूचना भेजी है।

आदेश के अनुसार, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग अरविंद कुमार को स्थानांतरित कर अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा से अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग तथा मनोरंजन कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है और उन्हें अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रमुख सचिव ऊर्जा एम देवराज को स्थानांतरित करते हुए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम के पद पर तैनाती दी गई है।

अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल को अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग, अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग एस राधा चौहान को अपर मुख्य सचिव वित्त आयुक्त व संस्थागत वित्त विभाग के साथ वाह्य सहायतित परियोजना विभाग व महिला कल्याण विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का प्रभार दिया गया है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ रजनीश दुबे को अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग व राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन के पद पर तैनाती दी गई है।

इसके अलावा प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग एवं नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग दीपक कुमार से प्रमुख सचिव नगरीय विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।

मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार तृतीय को मुख्यमंत्री के सचिव के अतिरिक्त व्यवसायिक शिक्षा विभाग एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ten IAS officers new responsibility in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे