'आप पहले अहमदाबाद का नाम अडानीबाद क्यों नहीं कर लेते?' हैदराबाद का नाम 'भाग्यनगर' लेने पर भड़के तेलंगाना के मंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2022 03:09 PM2022-07-04T15:09:59+5:302022-07-04T15:11:14+5:30

हैदराबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हैदराबाद को भाग्यनगर कहने के बाद ये नाम एक बार फिर चर्चा में है। वहीं बीजेपी के एक नेता को घेरते हुए और नाम बदलने की चर्चाओं पर तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि पहले अहमदाबाद का नाम अडानीबाद क्यों नहीं रखते ।

Telengana Minister sharp reaction on Ahmedabad name row, asks BJP Why dont you change Ahmedabad name to Adanibad | 'आप पहले अहमदाबाद का नाम अडानीबाद क्यों नहीं कर लेते?' हैदराबाद का नाम 'भाग्यनगर' लेने पर भड़के तेलंगाना के मंत्री

आप पहले हैदराबाद का नाम अडानीबाद क्यों नहीं कर लेते: केटी रामा राव

Highlights'अहमदाबाद का नाम बदलकर अडानीबाद क्यों नहीं करते':KTRहैदराबाद का नाम बदलने की चर्चाओं को लेकर भड़के तेलंगाना सरकार में मंत्री KTRप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा था

हैदराबादतेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार और रविवार को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा और हैदराबाद को 'भाग्यनगर कहा। इस पर अब वार-पलटवार शुरू हो गया है। हैदराबाद को भाग्यनगर कहे जाने के एक दिन बाद तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने तीखा पलटवार किया है। उन्होने बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के बयान को लेकर तंज कसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात और अरबपति गौतम अडानी का जिक्र किया। 

हैदराबाद का नाम बदलने की चर्चाओं पर KTR का वार 

केटीआर ने अपनी पोस्ट में लिखा 'आप पहले अहमदाबाद का नाम बदलकर अडानीबाद क्यों नहीं करते,वैसे यह जुमला जीवी कौन है।' केटीआर ने हैदराबाद का नाम बदलने के सवाल पर बीजेपी नेता रघुबर दास की टिप्पणियों का पर जवाब देते हुए ये पोस्ट किया। इससे पहले रघुबर दास ने मीडिया से बातचीत में टीआरएस को वंशवाद को लेकर घेरा था।  

 योगी और शाह ने भी की थी नाम बदलने की बात 

बता दें कि पीएम मोदी हैदराबाद के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पंहुचे थे।उन्होंने यहां परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहा तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। हालंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पहले ही हैदराबाद को भाग्यनगर कहता आया है। इससे पहले भी हैदराबाद म्युनिसिपल इलेक्शन में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी फिर गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का जिक्र किया था।  

Web Title: Telengana Minister sharp reaction on Ahmedabad name row, asks BJP Why dont you change Ahmedabad name to Adanibad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे