प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के दो सदस्यों ने तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के समक्ष समर्पण किया। पुलिस ने बताया कि दोनों माओवादी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और वे चेर्ला एलओएस (स्थानीय संगठन दस्ते) के सदस्य थे। दोनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की उम्र 25 और 34 साल है और वे पिछले छह साल से भाकपा (माओवादी) के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुरूआत में उन्होंने गुट के सदस्य के रूप में काम किया और पिछले तीन साल से वे तेलंगाना के चेर्ला एलओएस के सदस्यों के रूप में काम कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।