तेलंगाना: प्रताड़ना से परेशान महिला चिकित्सक से की आत्महत्या, सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

By अंजली चौहान | Published: February 27, 2023 02:26 PM2023-02-27T14:26:20+5:302023-02-27T15:12:28+5:30

मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई है। प्रीति की मृत्यु के बाद तेलंगाना सरकार ने दुख जताते हुए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

Telangana Troubled by harassment female doctor commits suicide government announces compensation | तेलंगाना: प्रताड़ना से परेशान महिला चिकित्सक से की आत्महत्या, सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

(photo credit: twitter)

Highlightsतेलंगाना में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्यामेडिकल कॉलेज में प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या सरकार ने परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

हैदराबाद:तेलंगाना के वारंगल की पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल की छात्रा आत्महत्या के पांच दिन बाद मौत हो गई। रविवार 26 फरवरी को राजकीय अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। आरोप है कि महिला के साथ प्रताड़ना की जा रही थी, जिससे तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया।

मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई है। प्रीति की मृत्यु के बाद तेलंगाना सरकार ने दुख जताते हुए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है, जबकि राज्य के एक मंत्री ने पीड़िता के परिवार को 20 लाख रुपये देने का वादा किया है।

जानकारी के अनुसार, वारंगल शहर के काकतीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली धारावती प्रीति ने अपने वरिष्ठ द्वारा उत्पीड़न से तंग आकर कथित रूप से घातक इंजेक्शन लेने के पांच दिन बाद रविवार रात हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में दम तोड़ दिया। 

सरकार ने मुआवजे की घोषणा 

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की सरकार के पंचायत राज मंत्री दयाकर इर्राबेली राव ने छात्रा की मौत पर दुख जताया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतका के परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने परिवार को अपनी तरफ से 20 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा है। उन्होंने पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले में उचित जांच की जाएगी। 

क्या है पूरा मामला?

बता दें प्रीति ने कथित तौर पर अपने सीनियर सैफ पर परेशान करने का आरोप लगाया था। इसके बाद प्रीति ने आत्महत्या कर ली। प्रीति के पिता नरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी को सीनियर प्रताड़ित कर रहा है।

सैफ, जो मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में द्वितीय वर्ष का छात्र है और एक डॉक्टर भी है। उस पर प्रीति को नीचा दिखाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सैफ प्रीति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता था। वह मैसेज के जरिए प्रीति के खिलाफ टिप्पणियां करता था। 

हालांकि, मेडिकल कॉलेज के कई छात्र सैफ के समर्थन में आगे आए हैं और विरोध उसके खिलाफ कार्रवाई पर विरोध प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ जारी है। 

Web Title: Telangana Troubled by harassment female doctor commits suicide government announces compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे