तेलंगाना एमएलसी चुनाव : तीसरे चरण की मतगणना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की बेटी आगे
By भाषा | Updated: March 19, 2021 00:03 IST2021-03-19T00:03:20+5:302021-03-19T00:03:20+5:30

तेलंगाना एमएलसी चुनाव : तीसरे चरण की मतगणना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की बेटी आगे
हैदराबाद, 18 मार्च तेलंगाना विधान परिषद के दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस की उम्मीदवार एवं पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की बेटी एस वाणी देवी तीन दौर की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी एन रामचंदर राव से आगे चल रही हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से टीआरएस प्रत्याशी वाणी देवी तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने के बाद 4,444 वोटों से आगे चल रही हैं।
इस सीट के अलावा वारंगल-खम्मम-नलगोंडा सीट के लिए मतों की गणना नलगोंडा में हो रही है।
इन सीटों के लिए 14 मार्च को मतदान हुआ था।
महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद सीट के लिए 67.26 प्रतिशत और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा सीट के लिए 76.41 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक मतदाता थे।
पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की बेटी को महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक निर्वाचन सीट से सत्तारूढ़ टीआरएस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद निर्वाचन सीट से वाणी देवी समेत 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जबकि वारंगल-खम्मम-नलगोंडा निर्वाचन सीट से 71 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद निर्वाचन सीट के लिए मतों की गणना राज्य की राजधानी हैदराबाद और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा सीट के लिए मतों की गणना नलगोंडा में हो रही है।
पिछले साल के अंत में डुब्बक विधानसभा सीट के उपचुनाव और हैदराबाद निकाय चुनावों में अप्रत्याशित असफलताओं की पृष्ठभूमि में सत्तारूढ़ टीआरएस ने दोनों विधान परिषद सीटें जीतने के लिए काफी जोर लगाया है। दूसरी ओर, भाजपा ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के प्रभावशाली प्रदर्शन की लय को बरकरार रखने की कोशिश की है।
महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व मंत्री जी चिन्ना रेड्डी (कांग्रेस), तेदेपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एल रमण और पूर्व एमएलसी के नागेश्वर एवं अन्य के चुनाव मैदान में होने से मुकाबला रोचक हो गया।
टीआरएस ने वर्तमान एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी को वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है जबकि जी पी रेड्डी भाजपा उम्मीदवार हैं। तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के नेता एम कोदंडारम यहां से मैदान में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।