तेलंगाना सरकार ने केंद्र से राज्य में छह हवाई पट्टियों को शीघ्र अनुमति देने को कहा
By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:14 IST2021-04-03T20:14:58+5:302021-04-03T20:14:58+5:30

तेलंगाना सरकार ने केंद्र से राज्य में छह हवाई पट्टियों को शीघ्र अनुमति देने को कहा
हैदराबाद, तीन अप्रैल तेलंगाना सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से राज्य में विभिन्न स्थानों पर छह हवाई पट्टियों को शीघ्र अनुमति देने का आग्रह किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने शनिवार को यहां प्रगति भवन में राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से शिष्टाचार भेंट की।
खारोला ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि इसे शीघ्र अनुमति देने के लिए विचार किया जाएगा।
सरकार ने वारंगल जिले के मामुनूर, पेड्डापल्ली के बसंत नगर, आदिलाबाद, भद्राद्री कोथागुडेम के पलवंचा, निज़ामाबाद में जकरन पल्ली और महबूबनगर जिले के देवरकाड्रा में हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।