जैसे ही चुनाव के दिन नजदीक आते हैं, दफ्तरों में ठाठ से एसी की हवा खाने वाले नेता गलियों में वोट मांगते हुए दिख जाते हैं। वोट मांगने के लिए गिफ्ट, पैसे और बड़े-बड़े वादे करते तो आपने नेताओं को बहुत देखें होंगे लेकिन इस बार तेलंगाना में विधान सभा चुनाव के लिए नेताओं ने वोट मांगने का एक अलग ही फंडा निकाला है।
तेलंगाना में वोट मांगने के लिए नेता बच्चों को नहाते दिख रहे हैं तो कोई नेता हजामत करते दिख रहा है। वहीं कुछ नेता वोटर्स को लुभाने के लिए होटल में डोसा बनाते दिख रहे हैं तो कोई कपड़ा इस्त्री करते।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेंड को कुछ दिनों पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवारों ने शुरू की थी। जिसमें उनका ऐजेंडा था कि वह सड़क पर मेहनत करने वाले लोगों की मदद करेंगे।
खबरों के मुताबिक तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) राज्य में कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (तेलंगाना) और सीपीआई समेत गठबंधन से खतरा महसूस कर रही है। जिसकी वजह से वह राज्य में वोटर्स का लुभाने का एक भी मौक नहीं छोड़ना चाहते हैं।
1- टीआरएस उम्मीदवार एस मधुसूदन चारी (S Madhusudhana Chary) कर रहे हैं 'हजामत'
तेलंगाना विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन चारी भूपालपल्ली विधानसभा सीट से टीआरएस के उम्मीदवार हैं। वो अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक हेयर कटिंग सैलून में गए। वहां एक आदमी शेविंद करा रहा था। एस मधुसूदन चारी ने ने उस्तरा उस शख्स की दाढ़ी बनाने लगे। दाढ़ी बनाते-बनाते वो कह रहे थे- मुझे ही वोट देना, देखों मैं तुम्हारी सेवा कर रहा हूं।
2-टीआरएस के उम्मीदवार कोरम कनकइया (Koram Kanakaiah) ने लोगों को स्नान करवाया
टीआरएस के उम्मीदवार कोरम कनकइया, येल्लांडू विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार करने गए थे, यहां वह जबरन खुले में नहा रहे एक शख्स को नहाने लगे। कनकइया यहां खुद ही बाल्टी से पानी लेकर शख्स को नहाने लगे।
3- टीआरएस उम्मीदवार श्रीनिवास (V. Srinivas Goud) ने लोगों के किए कपड़े इस्त्री
महबूबनगर टीआरएस उम्मीदवार श्रीनिवास गौद ने पहले तो सड़क पर काम कर रहे मजदूरों के साथ काम, फिर वहीं पास में एक धोबी कपड़ों को इस्त्री कर रहा था, तो वहां जाकर श्रीनिवास कपड़े इस्त्री करने लगे। गौद ने कहा, "मैं बुजुर्ग लोगों से अपने पैरों को छूकर भी आशीर्वाद मांगता हूं, इसमें क्या गलत है?"
4- तेलंगाना यूथ कांग्रेस के नेता ने बनाया डोसा
तेलंगाना युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार यादव हैदराबाद में मुशीराबाद में सड़क के किनारे टिफिन स्टॉल पर डोस बनाते दिखे। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
सत्तारूढ़ टीआरएस ने अब तक 107 उम्मीदवारों की घोषणा
सत्तारूढ़ टीआरएस ने अब तक 107 उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम ने आठ सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। ओवैसी द्वारा और दो या तीन सीटों के लिए जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। खुद को टीआरएस के विकल्प के रूप में पेश कर रही भाजपा राज्य विधानसभा का यह चुनाव अकेले लड़ने जा रही है।
कांग्रेस, तेदेपा, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भाकपा का महागंठबंधन
कांग्रेस तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में 95 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने 119 सदस्यीय विधानसभा में शेष 24 सीटें प्रस्तावित गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है। कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी आरसी खूंटिया ने नयी दिल्ली में गुरूवार(एक नवम्बर) को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची आठ या नौ नवंबर को जारी की जाएगी।
कांग्रेस, तेदेपा, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भाकपा ने सात दिसंबर के चुनाव के लिए एक गठबंधन बनाने का फैसला किया है तथा उनके बीच सीट बंटवारे पर अभी बातचीत चल रही है।
तेलंगाना में चुनाव की तारीख
तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होना है। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी। चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।
राज्य में आचार संहिता लागू है। चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी उम्मीदवार को चुनाव आयोग ने 28 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति दी है। इससे पहले तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इनका कार्यकाल जुलाई 2019 तक था। लेकिन उन्होंने राज्य में महौल को देखते हुए करीब आठ से नौ महीने पहले ही अपनी विधानसभा भंग दी थी। ताकि राज्य में जल्दी चुनाव कराए जा सके। चुनाव आयोग ने उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना चुनाव का ऐलान किया है।