पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाने बिहार आ रहे हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर

By एस पी सिन्हा | Published: August 30, 2022 04:43 PM2022-08-30T16:43:12+5:302022-08-30T16:43:12+5:30

बताया जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति तय करेंगे।

Telangana CM KCR to visit Bihar, meet CM Nitish Kumar on Aug 31 | पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाने बिहार आ रहे हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर

पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाने बिहार आ रहे हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर

Highlightsकेसीआर सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से करेंगे मुलाकातइन नेताओं से मिलकर तेलंगाना सीएम बनाएंगे लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति दोपहर का भोजन मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, नीतीश कुमार के साथ करेंगे

पटना: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के केंद्र में भाजपा विरोधी धड़े को एकजुट करने के पहल का परिणाम सामने आता दिखने लगा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटे तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव(केसीआर) बुधवार को पटना आ रहे हैं। केसीआर यहां आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

हालांकि, केसीआर के पटना आने का प्रत्यक्ष कारण गलवान घाटी में बलिदान हुए जवानों और हैदराबाद की एक फैक्ट्री में श्रमिकों के आश्रितों को आर्थिक मदद देना है। लेकिन इस दौरान राजनीति पर चर्चा नही हो ऐसा हो नही सकता है। मजेदार बात तो यह भी है कि केसीआर वैसे राज्यों में ही दौरे पर जा रहे हैं, जहां भाजपा की सरकार नहीं है। इसके पहले वह पंजाब भी जा चुके हैं। 

माना जा रहा है कि नीतीश कुमार और केसीआर के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बात हो सकती है। दोपहर का भोजन केसीआर, नीतीश कुमार के साथ ही करेंगे। इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच अलग-अलग मसलों पर चर्चा होने की उम्‍मीद है, लेकिन असली फोकस केंद्र में भाजपा विरोधी गठजोड़ पर ही हो सकता है। बैठक के बाद इस बात को लेकर भी तस्वीर थोड़ी साफ होने की उम्मीद है कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की भूमिका क्या होगी? 

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर लंबे समय से विपक्षी एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं। कुछ माह पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर चुके है। अब केसीआर पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू यादव से भी मुलाकात करेंगे। वह लालू प्रसाद यादव से भी इस मुद्दे पर सलाह भी लेंगे। 

बता दें कि बिहार में भाजपा से अलग होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए यह कहा था कि वे पूरे देश में विपक्षी दलों को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में के लिए एकजुट करेंगे और केंद्र की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेकेंगे।

Web Title: Telangana CM KCR to visit Bihar, meet CM Nitish Kumar on Aug 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे