"माफी का सौदागर": तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिल्ली पोस्टिंग ऑर्डर पर पीएम मोदी पर कसा तंज

By रुस्तम राणा | Published: May 27, 2023 09:28 PM2023-05-27T21:28:18+5:302023-05-27T21:34:32+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के मुद्दे पर राव से यहां मुलाकात की। 

Telangana CM KCR takes a jibe at PM Modi over Delhi posting order | "माफी का सौदागर": तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिल्ली पोस्टिंग ऑर्डर पर पीएम मोदी पर कसा तंज

"माफी का सौदागर": तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिल्ली पोस्टिंग ऑर्डर पर पीएम मोदी पर कसा तंज

Highlightsकेसीआर ने केंद्र से दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांगकीइस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी का सौदागर बताया

हैदराबाद:तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शनिवार को दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांगकी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी का सौदागर कहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के मुद्दे पर राव से यहां मुलाकात की। 

‘केसीआर’ के नाम से चर्चित राव ने केजरीवाल और मान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह मांग की। आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों नेताओं ने यहां राव से मुलाकात कर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई पर उनका समर्थन मांगा। 

राव ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वह अध्यादेश वापस लें नहीं, तो हम सभी केजरीवाल का समर्थन करेंगे। हम उनके साथ खड़े रहेंगे। हम अध्यादेश को नाकाम करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। अनावश्यक रूप से इसे मुद्दा न बनाएं। सरकार को काम करने दीजिए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी नीत सरकार ने अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है। मैं बिना किसी संदेह के कह सकता हूं कि यह दिल्ली के लोगों का अपमान है।’’ केंद्र ने हाल में दिल्ली में ग्रुप-ए के अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना को लेकर एक प्राधिकरण बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया, जिसे आप नीत सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के साथ ‘धोखा’ बताया था। 

राव ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ‘‘लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकारों को परेशान करने’’ का आरोप लगाया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जब आपातकाल लगाया गया था और अब की स्थिति में कोई अंतर नहीं है।

Web Title: Telangana CM KCR takes a jibe at PM Modi over Delhi posting order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे