सीएम उद्धव ठाकरे और कैबिनेट मंत्रियों से मिले तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, एक्टर प्रकाश राज भी रहे मौजूद, जानिए क्या है मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 20, 2022 03:09 PM2022-02-20T15:09:19+5:302022-02-20T17:44:44+5:30

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले में अकेले मुलाकात की।

Telangana CM K Chandrashekar Rao meets Maharashtra CM Uddhav Thackeray and his cabinet ministers Actor Prakash Raj present | सीएम उद्धव ठाकरे और कैबिनेट मंत्रियों से मिले तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, एक्टर प्रकाश राज भी रहे मौजूद, जानिए क्या है मामला

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने देश को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए सही समय पर आवाज उठाई है।

Highlightsराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे।भाजपा की कथित ‘जन विरोधी’ नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है। राव ने देवेगौड़ा से कहा था कि वह बेंगलुरु आकर उनसे इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

मुंबईः तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं से मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले में मुलाकात की। अभिनेता प्रकाश राज भी मौजूद रहे।

चंद्रशेखर राव ने रविवार को यहां महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उनकी यह भेंट राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले विभिन्न दलों को एक साथ लाने के प्रयासों का हिस्सा है। ठाकरे के निमंत्रण के बाद राव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' पहुंचे।

शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे ने हाल में राव से फोन पर बात की थी और उन्हें मुंबई आमंत्रित किया था। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने रविवार को कहा कि बैठक से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की प्रक्रिया तेज होगी। बैठक में शिवसेना सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत भी शामिल रहे।

ठाकरे ने भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और संघीय भावना को बनाए रखने के लिए राव की "लड़ाई" को "पूर्ण समर्थन" देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राव से मिलने के बाद इस मुद्दे पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।

कई मुद्दों पर भाजपा और केंद्र की आलोचना करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह भाजपा और राजग सरकार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने के प्रयासों के तहत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने हाल में राव को फोन किया था और उनकी "लड़ाई" को समर्थन दिया था। राव ने देवेगौड़ा से कहा था कि वह बेंगलुरु आकर उनसे इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

Web Title: Telangana CM K Chandrashekar Rao meets Maharashtra CM Uddhav Thackeray and his cabinet ministers Actor Prakash Raj present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे