Coronavirus को लेकर तेलंगाना के सीएम KCR ने दिया बड़ा बयान, कहा- 7 अप्रैल तक महामारी से मुक्त होगा राज्य

By मनाली रस्तोगी | Published: March 30, 2020 10:01 AM2020-03-30T10:01:33+5:302020-03-30T10:01:33+5:30

केसीआर ने कहा, 'अगर अब से कोई नया मामला सामने न आया तो तेलंगाना में 7 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं होगा।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन के दौरान सेल्फ कंट्रोल काफी अहम है।

Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao says state will be coronavirus free by April 7 | Coronavirus को लेकर तेलंगाना के सीएम KCR ने दिया बड़ा बयान, कहा- 7 अप्रैल तक महामारी से मुक्त होगा राज्य

तेलंगाना के सीएम केसीआर बोले- 7 अप्रैल तक कोरोना वायरस मुक्त हो सकता है तेलंगाना। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsतेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बोले- 7 अप्रैल तक कोरोना वायरस मुक्त हो सकता है तेलंगाना।अगर अब से कोई नया मामला सामने न आया तो तेलंगाना में 7 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं होगा।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जहां एक ओर पूरा देश इस घातक वायरस की चपेट में है तो वहीं इसके बारे में सीएम केसीआर ने दावा किया है कि 7 अप्रैल तक राज्य कोविड-19 से मुक्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि अभी राज्य में कोरोना वायरस के कुल 70 मरीज हैं, जिसमें से 11 स्वस्थ हो चुके हैं और उम्मीद हैं कि उन्हें सोमवार (30 मार्च) को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाए।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले पर केसीआर ने कहा, 'अगर अब से कोई नया मामला सामने न आया तो तेलंगाना में 7 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं होगा।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन के दौरान सेल्फ कंट्रोल काफी अहम है। उन्होंने ये भी कहा था कि जो कोई व्यक्ति इस महामारी लके दौरान गलत सूचना फैलाएगा, सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

केसीआर ने अपनी बात को जारी रखते हुए ये भी कहा, 'मरीजों की सभी जरुरी जांच की जा चुकी है और सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 58 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। दूसरे देशों से आने वाले 25,937 लोगों को सरकार की निगरानी में रखा गया है। इनके लिए क्वारंटाइन पीरियड (quarantine period) 7 अप्रैल तक तक रखा गया है। 7 अप्रैल के बाद अगर कोई भी नया मामला नहीं आया तो राज्य में कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला होगा।'

Web Title: Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao says state will be coronavirus free by April 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे