हैदराबाद, 24 अप्रैल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को देश के नवनियुक्त प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण को बधाई दी।
न्यायमूर्ति रमण ने देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ ली।
राव ने कहा, ‘‘भारत के 48वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर आपको हृदय से बधाई देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपके ज्ञान और अनुभव का लाभ हमारे देश को होगा।’’
राव ने न्यायमूर्ति रमण को लिखे पत्र में उन्हें आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति रमण को प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
वह 26 अगस्त 2022 तक इस पद पर आसीन रहेंगे।
न्यायमूर्ति रमण ने न्यायमूर्ति एसए बोबडे का स्थान लिया है जो शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।