Telangana BRS vs Congress: 15 बीआरएस विधायक कांग्रेस में शामिल, मुख्यमंत्री रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति और राव की तोड़ दी कमर!, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2024 18:06 IST2024-07-13T18:03:55+5:302024-07-13T18:06:05+5:30

Telangana BRS vs Congress: बीआरएस ने कुल 119 विधानसभा सीट में से 39 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 64 सीट जीतकर सरकार बनाई थी।

Telangana BRS vs Congress 15 BRS MLAs join Congress Chief Minister A Revanth Reddy broke back Bharat Rashtra Samithi k chandrashekar rao see list | Telangana BRS vs Congress: 15 बीआरएस विधायक कांग्रेस में शामिल, मुख्यमंत्री रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति और राव की तोड़ दी कमर!, देखें लिस्ट

file photo

HighlightsTelangana BRS vs Congress: 40 सदस्यीय विधानपरिषद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।Telangana BRS vs Congress: छह बीआरएस विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) भी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए थे। Telangana BRS vs Congress: बीआरएस के नौ विधायकों के शामिल होने के साथ कुल विधायकों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है।

Telangana BRS vs Congress: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक अरेकापुडी गांधी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके साथ ही, राज्य में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने वाले विपक्षी विधायकों की कुल संख्या बढ़कर नौ हो गई। सेरिलिंगमपल्ली से विधायक का यहां मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने पार्टी में स्वागत किया। पिछले साल हुए चुनाव में बीआरएस ने कुल 119 विधानसभा सीट में से 39 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 64 सीट जीतकर सरकार बनाई थी। लगभग 6 माह में 15 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए।

बीआरएस के नौ विधायकों के शामिल होने के साथ कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या बढ़कर अब 74 हो गई है। छह बीआरएस विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) भी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके साथ ही, 40 सदस्यीय विधानपरिषद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

Web Title: Telangana BRS vs Congress 15 BRS MLAs join Congress Chief Minister A Revanth Reddy broke back Bharat Rashtra Samithi k chandrashekar rao see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे