तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता को लेकर कहा- सभी चीजें साकारात्मक हैं, किसी तरह की चिंता की बात नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: June 4, 2023 16:05 IST2023-06-04T16:03:50+5:302023-06-04T16:05:36+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्ष के खेमें में सभी चीजें पॉजिटिव हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। बैठक से खड़गे और राहुल गांधी के दूरी बनाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इंतजार कीजिए, सभी चीजें खुलकर नहीं बताई जा सकती हैं।

Tejashwi Yadav said about opposition unity all things are positive, nothing to worry about | तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता को लेकर कहा- सभी चीजें साकारात्मक हैं, किसी तरह की चिंता की बात नहीं

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlights विपक्षी एकता को लेकर उठ रहे सवालों पर तेजस्वी ने दिया जवाबकहा- सभी चीजें साकारात्मक हैं, किसी तरह की चिंता की बात नहींकहा- बालासोर हादसे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री जिम्मेदार

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षी एकता को लेकर उठ रहे सवालों पर दावा किया कि 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक बहुत अच्छे तरीके से होगी। तेजस्वी ने कहा कि सभी चीजें साकारात्मक हैं और इसको लेकर किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के खेमें में सभी चीजें पॉजिटिव हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। बैठक से खड़गे और राहुल गांधी के दूरी बनाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इंतजार कीजिए, सभी चीजें खुलकर नहीं बताई जा सकती हैं।

वहीं ओडिशा के बालासोर में हुए बड़े रेल हादसे पर दुख जाहिर करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हादसे में बिहार के लोग भी मारे गए हैं और यह बहुत बड़ा हादसा है। जो तस्वीरे सामने आई हैं उसे देखकर ही कलेजा दहल उठता है। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं यह रेलवे की बड़ी लापरवाही का नतीजा है। रेलवे की तरफ से सुरक्षा और सेफ्टी का दावा किया जाता है, लेकिन इतना बड़ा हादसा हो गया। तेजस्वी ने कहा कि अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? जांच कर जिन लोगों ने लापरवाही बरती है, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

बिहार सरकार की तरफ से घटना की जानकारी ली जा रही है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इतना बड़ा हादसा हुआ है इसकी किसी न किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ये पूरी तरह से केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री जिम्मेदार हैं। केंद्र सरकार लगातार यह दावे करती रही है कि उन्होंने रेलवे में सेफ्टी को लेकर बहुत काम किया है। लेकिन इस हादसे में यह सारे दावे पूरी तरह से गलत साबित हो गए हैं।

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात को लेकर जवाब देते हुए कहा महिला पहलवानों के लिए अब तक कोई कार्रवई नहीं की गई, ऐसे में इस रेल हादसे को लेकर क्या कार्रवाई करेंगे? यह आनेवाला समय बताएगा, क्योंकि अभी तक इस हादसे को कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। बिहार से जुड़े रेल मंत्रियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जी रेल मंत्री रहे। लालू जी और नीतीश जी भी रेल मंत्री रह चुके हैं। उस समय इतना प्राइवेटाइजेशन नहीं था। आज रेलवे का प्राइवेटाइजेशन पर इतना जोर है कि बाकि चीजों को दरकिनार कर दिया गया है।

Web Title: Tejashwi Yadav said about opposition unity all things are positive, nothing to worry about

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे