नागरिकता संशोधन बिल और 'एनआरसी' के खिलाफ उतरे तेजस्वी यादव, कहा- ये है असंवैधानिक 

By एस पी सिन्हा | Published: December 12, 2019 05:47 AM2019-12-12T05:47:17+5:302019-12-12T05:47:17+5:30

नागरिकता संशोधन बिल: तेजस्वी यादव ने कहा कि 'सीएबी असंवैधानिक है'. उन्होंने कहा कि 'भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि देश को धर्म के आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता.

Tejashwi Yadav protest against Citizenship Amendment Bill and 'NRC', he says this is unconstitutional | नागरिकता संशोधन बिल और 'एनआरसी' के खिलाफ उतरे तेजस्वी यादव, कहा- ये है असंवैधानिक 

File Photo

Highlightsबिहार की राजधानी पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'नागरिकता संशोधन बिल' और 'एनआरसी' के खिलाफ पार्टी नेता और समर्थकों के साथ जेपी गोलंबर पर बुधवार को धरना दिया. राजद के इस धरने को महागठबंधन में शामिल रालोसपा, हम और वीआईपी ने भी समर्थन दिया है.

बिहार की राजधानी पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'नागरिकता संशोधन बिल' और 'एनआरसी' के खिलाफ पार्टी नेता और समर्थकों के साथ जेपी गोलंबर पर बुधवार को धरना दिया. राजद के इस धरने को महागठबंधन में शामिल रालोसपा, हम और वीआईपी ने भी समर्थन दिया है. तेजस्वी यादव इस धरना का नेतृत्व कर रहे हैं साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्धकी समेत राजद के कई विधायक भी इस धरना में शामिल हुए.

धरने पर बैठे तेजस्वी यादव ने कहा कि 'सीएबी असंवैधानिक है'. उन्होंने कहा कि 'भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि देश को धर्म के आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने कहा कि 'जदयू के कुछ नेता लोकसभा में बिल पास होने के बाद सीएबी पर सवाल उठा रहे हैं. यह सब नाटक का हिस्सा है. जदयू में किसी में भी नीतीश कुमार जी के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं है. नीतीश जी ने सत्ता में बने रहने के लिए बिल का समर्थन करके समझौता किया है.' 

इस मौके पर तेजस्वी यादव के साथ पार्टी विधायक भोला यादव, भाई वीरेंद्र समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. धरना दे रहे नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तेजस्वी यादव ने लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर कड़ी आपत्ति जताई है. 

यादव ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी अमित शाह और नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. नीतीश कुमार जबाब दें कि आखिर उन्होंने देश को धोखा क्यों दिया. उन्होंने कहा कि सड़क से संसद तक अब हम लोग इस बिल का विरोध करेंगे.

तेजप्रताप यादव ने भी इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि पलटी मार चाचा ने एक बार फिर पलटी मारा है. एनआरसी और सीएबी मामले में हमारा, पार्टी और महागठबंधन का विरोध सड़क से संसद तक लगातार जारी रहेगा. 

धरने का समर्थन दे रहे पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि 'राष्ट्रीय समरसता, संप्रभुता, सामाजिक सौहार्द और जनहित के मुद्दों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिक संशोधन बिल के विरोध में पटना में राजद द्वारा आयोजित धरने का रालोसपा की ओर से पुरजोर समर्थन है.

Web Title: Tejashwi Yadav protest against Citizenship Amendment Bill and 'NRC', he says this is unconstitutional

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे