नागरिकता कानून के खिलाफ तेजस्वी यादव ने खोला मोर्चा, 21 दिसंबर को आरजेडी ने बुलाया बिहार बंद

By भाषा | Published: December 14, 2019 11:53 AM2019-12-14T11:53:54+5:302019-12-14T11:53:54+5:30

आरजेडी ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया है। लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा की।

Tejashwi Yadav party RJD calls Bihar band againt citizenship amendment bill on 21st Dec | नागरिकता कानून के खिलाफ तेजस्वी यादव ने खोला मोर्चा, 21 दिसंबर को आरजेडी ने बुलाया बिहार बंद

आरजेडी ने सीएबी के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान किया (फाइल फोटो)

Highlightsनागरिकता विधेयक के खिलाफ आरजेडी ने बुलाया बिहार बंदतेजस्वी यादव ने की ट्विटर पर घोषणा, 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान

राष्ट्रीय जनता दल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान करते हुए आरोप लगाया कि इसने संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं। लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा की।

उन्होंने ‘संविधान और न्याय के सिद्धांत में विश्वास रखने वाले’ सभी राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों से बंद में भाग लेने की अपील की। बंद की तारीख पहले 22 दिसंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन पहले कर दिया गया ताकि अगले रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा प्रभावित न हो।

तेजस्वी ने पहले ट्वीट किया, ‘संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक जैसे काले कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल 22 दिसंबर,रविवार को ‘बिहार बंद’ करेगा। हम सभी संविधान प्रेमी, न्यायप्रिय, धर्मनिरपेक्ष दलों, गैर-राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते है कि वे बढ़-चढ़कर इसे सफल बनाने में सहयोग दें।’

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसके बाद एक और ट्वीट कर बंद की तारीख में सुधार किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सुधार- बिहार बंद 21 दिसंबर, शनिवार को रहेगा क्योंकि 22 दिसंबर को बिहार पुलिस बहाली की परीक्षा है। नौजवानों और परीक्षार्थियों को बिहार बंद के चलते परीक्षा स्थल पर पहुँचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए बिहार बंद अब शनिवार, 21 दिसंबर को रहेगा।’ 

Web Title: Tejashwi Yadav party RJD calls Bihar band againt citizenship amendment bill on 21st Dec

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे