Tejashwi Yadav On Mukesh Sahni Bihar: 'मुकेश पर मेहरबान हुए तेजस्वी यादव', गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट छोड़ी

By धीरज मिश्रा | Published: April 5, 2024 04:42 PM2024-04-05T16:42:06+5:302024-04-05T16:59:05+5:30

Tejashwi Yadav On Mukesh Sahni Bihar: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुकेश सहनी पर मेहरबान हो गए हैं। तेजस्वी ने अपने कोटे की तीन सीट मुकेश सहनी को देने का ऐलान कर दिया।

Tejashwi Yadav On Mukesh Sahni Bihar Bihar Lok Sabha Election Gopalganj, Jhanjharpur & Motihari. | Tejashwi Yadav On Mukesh Sahni Bihar: 'मुकेश पर मेहरबान हुए तेजस्वी यादव', गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट छोड़ी

Photo credit twitter

Highlightsआरजेडी ने तीन सीट मुकेश सहनी को दी महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनीमुकेश बोले, लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं

Tejashwi Yadav On Mukesh Sahni Bihar:बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुकेश सहनी पर मेहरबान हो गए हैं। तेजस्वी ने अपने कोटे की तीन सीट मुकेश सहनी को देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने इस बाबत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश सहनी भी मौजूद थे। मुकेश पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया। जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया है वो भी हमने देखा है।  जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी। इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा। बताते चले कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर आरजेडी 26 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली थी।

लेकिन, महागठबंधन में मुकेश सहनी के आने के बाद तेजस्वी ने अपने कोटे की तीन सीट मुकेश को दे दी है। अब इन तीन सीट पर मुकेश अपनी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे। आरजेडी ने मुकेश को गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट दी है। सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में मुकेश सहनी को तेजस्वी ने ऐसी 3 सीट दी जहां उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे। हालांकि, वह वैशाली सीट देने पर नहीं माने। 

तेजस्वी को भरोसा जीत महागठबंधन की होगी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीद है कि महागठबंधन के सभी 40 उम्मीदवार भारी मतों से विजयी बनेंगे। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि आज हमलोग महागठबंधन से जुड़े हैं। निर्णय यही है कि आगे लड़ाई लड़नी है, हम हमेशा लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं।

Web Title: Tejashwi Yadav On Mukesh Sahni Bihar Bihar Lok Sabha Election Gopalganj, Jhanjharpur & Motihari.