तेजस्वी यादव ने किया रूद्राभिषेक, शिव की शरण से होते हुए सरकार में शामिल होने की हो रही है तैयारी

By एस पी सिन्हा | Published: August 8, 2022 03:52 PM2022-08-08T15:52:47+5:302022-08-08T15:58:05+5:30

बिहार के संभावित सियासी उलटफेर के बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड के आवास पर शिव मंत्रोच्चार से गूंजा। ऐसे कयास लग रहे हैं कि राबड़ी आवास पर शिव अराधना इसलिए हो रही है ताकि लालू परिवार एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सके।

Tejashwi Yadav did Rudrabhishek, preparations are being made to join the government through the shelter of Shiva | तेजस्वी यादव ने किया रूद्राभिषेक, शिव की शरण से होते हुए सरकार में शामिल होने की हो रही है तैयारी

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में हो रहे सियासी उलटफेर के बीच तेजस्वी यादव ने आज भगवान शिव की पूजा अराधना की यह पूजा राबड़ी देवी के 7 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर आयोजित हुई शिव रूद्राभिषेक में लालू परिवार के सदस्य शामिल हुए, इस दौरान बाहरी लोगों पर पाबंदी लगी थी

पटना: बिहार में सत्ता के समीकरणों में उलटफेर की सियासी चाल के बीच तेजस्वी यादव भगवान शिव की पूजा अराधना में लगे हैं। राबड़ी देवी के आवास पर आज रूद्राभिषेक हुआ। तेजस्वी यादव खुद भगवान शिव की अराधना करने बैठे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड के आवास पर मंत्रोच्चार से गूंजता रहा। ऐसे में कहा जा रहा है कि क्या सत्ता में वापसी से पहले राबड़ी आवास में भगवान की अराधना की जा रही है?

वैसे भी लालू-राबड़ी परिवार में किसी शुभ काम से पहले पूजा-अराधना की परंपरा रही है। तभी ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिव की अराधना के बाद तेजस्वी यादव सरकार में शामिल होने की तैयारी करेंगे। राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव ने खुद रूद्राभिषेक किया, जबकि उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव पूजा में सहयोग कर रहे थे।

वहीं, तेजस्वी की पत्नी राजश्री खुद पूजा अनुष्ठान के सारे इंतेजाम करने में लगी थीं। पूरा लालू परिवार आज शिव आराधना में लीन रहा। राबड़ी आवास में आज सुबह से पार्टी के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगी रही। पूजा में सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि राज्य के जो सियासी हालात हैं, उसमें ये लगभग तय हो गया है कि तेजस्वी यादव की सत्ता में वापसी हो सकती है। मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

कल ही राजद ने अपने विधायकों की बैठक बुलायी है। वहीं नीतीश ने भी जदयू विधायकों को बुलाया है तो कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी कल ही होनी है। ऐसे में तेजस्वी की सत्ता में वापसी तय मानी जा रही है।

Web Title: Tejashwi Yadav did Rudrabhishek, preparations are being made to join the government through the shelter of Shiva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे