एनडीए सरकार ने बिहार को सबसे अधिक बेरोजगार वाला राज्य बनाया, तेजस्वी यादव ने कहा-विकास के हर सूचकांक में फिसड्डी, क्या हुआ 19 लाख नौकरियों का वादा

By एस पी सिन्हा | Published: July 31, 2022 05:05 PM2022-07-31T17:05:16+5:302022-07-31T17:06:46+5:30

बिहार में डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि तथाकथित केंद्र की डबल इंजन सरकार का इंजन बिना ईंधन गैरेज में खड़ा कबाड़ हो चुका है तथा प्रदेश के विकास को बेपटरी कर दिया है.

Tejashwi Yadav attack bjp jdu nda government Bihar most unemployed state laggy every index development what happened 19 lakh jobs promised | एनडीए सरकार ने बिहार को सबसे अधिक बेरोजगार वाला राज्य बनाया, तेजस्वी यादव ने कहा-विकास के हर सूचकांक में फिसड्डी, क्या हुआ 19 लाख नौकरियों का वादा

17 साल से बिहार की सत्ता में बैठे संघ भाजपा के लोग अब 17 वर्षों के अपने ही कार्यों पर उंगली उठा रहे हैं.

Highlightsभाजपा की राजनीति के कारण के बिहार का वर्तमान और भविष्य बर्बाद हो रहा है.2020 में बिहार के युवाओं को 19 लाख नौकरियों का वादा किया.सेना की भर्तियों में ठेके पर अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं के सपनों को पुन: ध्वस्त किया.

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार को सबसे अधिक बेरोजगारों वाला राज्य बना दिया है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा गठबंधन की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद सतत विकास के हर सूचकांक में बिहार फिसड्डी है.

 

नेता प्रतिपक्ष ने बिहार को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए अंबेडकर, लोहिया, कर्पूरी और गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली युवा और प्रगतिशील विचारों वाली समाजवादी सरकार की जरूरत बताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीति के कारण के बिहार का वर्तमान और भविष्य बर्बाद हो रहा है.

भाजपा को महसूस नहीं होता कि आठ वर्षों में उनकी जनविरोधी, उन्होंने बिहार में डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा तथाकथित केंद्र की डबल इंजन सरकार का इंजन बिना ईंधन गैरेज में खड़ा कबाड़ हो चुका है तथा प्रदेश के विकास को बेपटरी कर दिया है.

तेजस्वी ने कहा कि यह विडंबना ही है कि 15 लाख रुपए हर भारतीय के खाते में, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करके 2014 में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार को सबसे अधिक बेरोजगारों वाला राज्य बना दिया.

2 करोड सालाना नौकरियों की वादाखिलाफी के बावजूद भी इन्होंने 2020 में बिहार के युवाओं को 19 लाख नौकरियों का वादा किया और फिर विश्वासघात कर युवाओं की पीठ में छुरा घोंपा. इन सबके बावजूद भी इनका पेट नहीं भरा तो इन्होंने सेना की भर्तियों में ठेके पर अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं के सपनों को पुन: ध्वस्त किया.

17 साल से बिहार की सत्ता में बैठे संघ भाजपा के लोग अब 17 वर्षों के अपने ही कार्यों पर उंगली उठा रहे हैं. इसका सीधा अर्थ है कि इन्होंने 17 वर्षों तक बिहार के खजाने की खूब लूटपाट की और अब अपने ही कामों से संतुष्ट नहीं है.

Web Title: Tejashwi Yadav attack bjp jdu nda government Bihar most unemployed state laggy every index development what happened 19 lakh jobs promised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे