शादी के बंधन में बंधेंगे तेजस्वी, राजद में खुशी की लहर

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:42 IST2021-12-08T19:42:01+5:302021-12-08T19:42:01+5:30

Tejashwi will tie the knot, a wave of happiness in RJD | शादी के बंधन में बंधेंगे तेजस्वी, राजद में खुशी की लहर

शादी के बंधन में बंधेंगे तेजस्वी, राजद में खुशी की लहर

पटना, आठ दिसंबर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के शादी के बंधन में बंधने की खबर आने पर बुधवार को राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दिखी ।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (32) तेजस्वी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी होने वाली जीवनसंगनी से सगाई करने वाले हैं।

तेजस्वी की सगाई किसके साथ हो रही र्है इसकी अभी तक अधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया गया है पर राजद सुप्रीमो के परिवार के सभी सदस्य सगाई के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

मनेर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक और राज्य के पार्टी मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा, ‘‘हम उत्साहित हैं। लालू-राबड़ी के नौ बच्चों में से केवल तेजस्वी ही बचे हैं शादी के लिए ।’’

वीरेंद्र ने लड्डू बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की । उनका विधानसभा क्षेत्र लड्डु के लिये प्रसिद्ध है ।

वीरेंद्र ने जोर देकर कहा, ‘‘सगाई के बाद हम एक भव्य शादी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पूरा बिहार अपने प्रिय नेता की खुशी के क्षण में शामिल होना चाहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tejashwi will tie the knot, a wave of happiness in RJD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे