आदित्य के छोटे भाई तेजस ठाकरे की राजनीति में आने की 'अटकलें', उद्धव ठाकरे ने खुद दी सफाई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 10, 2019 14:55 IST2019-10-10T14:55:26+5:302019-10-10T14:55:26+5:30

Tejas Thackeray: आदित्य ठाकरे के छोटे भाई तेजस ठाकरे के शिवसेना की एक चुनावी सभा में नजर आने के बाद लगीं राजनीति से जुड़ने की अटकलें

Tejas Thackeray, younger son of Uddhav Thackeray, attends a public meeting, speculations rife to enter active politics | आदित्य के छोटे भाई तेजस ठाकरे की राजनीति में आने की 'अटकलें', उद्धव ठाकरे ने खुद दी सफाई

तेजस ठाकरे आदित्य ठाकरे के छोटे भाई हैं

Highlightsतेजस ठाकरे पिता उद्धव ठाकरे के साथ एक चुनावी रैली में आए नजर24 वर्षीय तेजस ठाकरे ने सांप की नई प्रजाति की खोज में अहम भूमिका निभाई थी

आदित्य ठाकरे ने शिवसेना की परंपरा को बदलते हुए चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य बनने के बाद अब उनके छोटे भाई तेजस ठाकरे भी सुर्खियों में हैं। 

तेजस ने बुधवार को अपने पिता उद्धव ठाकरे के साथ अहमदनगर के संगमनर में शिवसेना की एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया, जिसके बाद उनके बड़े भाई आदित्य के पदचिन्हों पर चलते राजनीति से जुड़ने की अटकलें तेज हो गईं।

क्या तेजस ठाकरे भी करेंगे राजनीति में एंट्री?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे ने कहा कि तेज चुनावी रैली देखने आए थे। 

उद्दव ने कहा, 'वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो जंगल में घूमते हैं। वह जानते हैं कि हमारे पास कोई जंगली जानवर नहीं है, वे दूसरी तरफ हैं (विपक्षी पार्टियों) में हैं।' 

उद्धव ठाकरे और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा करने वाले तेजस के स्वागत शिवसैनिकों ने 'कौन आला रे, कौन आला, शिवसेनाचा वाघ आला' (कौन आया? शिवसेना का बाघ आया) कहते हुए किया।

वन्यजीव प्रेमी 24 वर्षीय तेजस ठाकरे ने हाल ही में पश्चिमी घाट में सांप की एक नई प्रजाति गीको की खोज में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद इस खोज में उनके योगदानों के लिए इसका नाम  बोइगा ठाकेराई (ठाकरे कैट स्नैक) रखा गया था।

आदित्य ठाकरे ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वर्ली से अपना पर्चा दाखिल किया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन चुनावों के लिए शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है और वह 124 सीटों पर जबकि बीजेपी सहयोगी दलों समेत 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Web Title: Tejas Thackeray, younger son of Uddhav Thackeray, attends a public meeting, speculations rife to enter active politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे