Tejas Light Combat Aircraft: हल्के लड़ाकू विमान तेजस रचेगा इतिहास, पहली बार देश से बाहर सैन्य अभ्यास में हिस्सा, ‘डेजर्ट फ्लैग’ में दिखाएंगे करतब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2023 09:57 PM2023-02-25T21:57:20+5:302023-02-25T22:14:43+5:30

Tejas Light Combat Aircraft: वायुसेना की एक टुकड़ी ‘डेजर्ट फ्लैग’ अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अपने 110 कर्मियों के साथ यूएई के अल दाफरा वायुसेना अड्डे पर पहुंची है।

Tejas Light Combat Aircraft Indian Air Force participate military exercise UAE first time exercise another country Al Dafra Base 'Desert Flag' see video | Tejas Light Combat Aircraft: हल्के लड़ाकू विमान तेजस रचेगा इतिहास, पहली बार देश से बाहर सैन्य अभ्यास में हिस्सा, ‘डेजर्ट फ्लैग’ में दिखाएंगे करतब

अभ्यास 27 फरवरी से 17 मार्च तक होने का कार्यक्रम है।

Highlightsएलसीए तेजस भारत के बाहर एक अंतरराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास में हिस्सा लेगा।वायुसेना पांच तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर-3 विमान के साथ भागीदारी कर रही है। अभ्यास 27 फरवरी से 17 मार्च तक होने का कार्यक्रम है।

Tejas Light Combat Aircraft: भारतीय वायुसेना के पांच तेजस हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे। स्वदेश विकसित लड़ाकू विमान किसी अन्य देश में हो रहे अभ्यास में पहली बार हिस्सा लेंगे।

वायुसेना की एक टुकड़ी ‘डेजर्ट फ्लैग’ अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अपने 110 कर्मियों के साथ यूएई के अल दाफरा वायुसेना अड्डे पर पहुंची है। वायुसेना पांच तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर-3 विमान के साथ भागीदारी कर रही है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पहला मौका है, जब एलसीए तेजस भारत के बाहर एक अंतरराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास में हिस्सा लेगा।’’

अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग’ एक बहुपक्षीय वायुसेना अभ्यास है, जिसमें यूएई, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका की वायुसेनाएं भी भाग ले रही हैं। यह अभ्यास 27 फरवरी से 17 मार्च तक होने का कार्यक्रम है। अधिकारी ने कहा, ‘‘अभ्यास का लक्ष्य विभिन्न वायुसेनाओं की सर्वश्रेष्ठ तरकीबों को सीखना है।’’ तेजस का विनिर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है। यह एक इंजन वाला विमान है। 

Web Title: Tejas Light Combat Aircraft Indian Air Force participate military exercise UAE first time exercise another country Al Dafra Base 'Desert Flag' see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे