धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने पर तेज प्रताप यादव ने दे दी चेतावनी, कहा- हिंदू-मुस्लिम किया तो खैर नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: April 28, 2023 04:42 PM2023-04-28T16:42:35+5:302023-04-28T16:46:08+5:30

तेज प्रताप ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे और वो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा बिहार आकर हिंदू-मुस्लिम भाई को लड़वाने के लिए काम करेंगे तो मैं उसका विरोध करूंगा और पटना हवाई अड्डे पर ही घेराव करवा लूंगा।

Tej Pratap Yadav gave a warning to Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham came to Bihar | धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने पर तेज प्रताप यादव ने दे दी चेतावनी, कहा- हिंदू-मुस्लिम किया तो खैर नहीं

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)

Highlightsधीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाने 13 मई से 17 मई तक बिहार दौरे पर हैंदौरे से पहले ही बिहार की सियासत गर्मा गई हैतेज प्रताप यादव ने कड़े शब्दों में चेतावनी जारी की है

पटना: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद् कृष्ण शास्त्री के दौरे से पहले ही बिहार की सियासत गर्मा गई है। मंत्री तेजप्रताप यादव के विरोध के बाद अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर आपत्ति जताई है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाने 13 मई से 17 मई तक बिहार दौरे पर हैं। इस बीच उनके बिहार दौरे पर राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कड़े शब्दों में चेतावनी जारी की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे पटना आ रहे होंगे तो उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाना पड़ेगा।

तेज प्रताप ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे और वो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा बिहार आकर हिंदू मुस्लिम भाई को लड़वाने के लिए काम करेंगे तो मैं उसका विरोध करूंगा और पटना हवाई अड्डे पर ही घेराव करवा लूंगा। हालांकि भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में जरूर एंट्री होगी। यह बात वो अच्छी तरह से समझ लें। हिन्दू राष्ट्र बनाने का नाम बिहार में नहीं लेने देंगे। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तभी पटना में इंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा।

तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में सभी धर्म के लोग मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे हैं। यहां सौहार्द बिगाड़ने वालों को नहीं आने देंगे। मंत्री ने बताया कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव आज पटना आ गए हैं और उनके आने के साथ मेरे कंधे पर जवाबदेही बढ़ गई है। वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तो तो यहां तक कह दिया है कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए, अगर वे जेल से बाहर हैं तो यह बहुत ही अफसोस की बात है। उन्होंने बागेश्‍वर बाबा के दौरे के बहाने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसको मन करता है, वही बाबा बन जाता है। भारत की जनता को संतों की परंपरा पर काफी विश्वास था, उसे भाजपा के लोग खत्म कर रहे हैं। भाजपा के लोग खुद तो धार्मिक उन्मादी हैं ही और उन्मादियों की एक जमात खड़ा करना चाह रहे हैं। 

Web Title: Tej Pratap Yadav gave a warning to Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham came to Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे