तेज प्रताप ने लालू की रिहाई के लिए उठाया ये कदम, कहा-जबरन जेल में कैद रखा जा रहा है

By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2018 20:26 IST2018-12-26T20:26:12+5:302018-12-26T20:26:12+5:30

पटना में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे तेजप्रताप ने कहा कि इतना ही नहीं तेज प्रताप ने लालू की रिहाई के लिए केन्द्र सरकार पर दबाब बनाने के लिए 9 दिसंबर को दिल्ली कूच करने की अपील भी की.

tej pratap yadav attacks on nitish kumar over lalu yadav prasad jail | तेज प्रताप ने लालू की रिहाई के लिए उठाया ये कदम, कहा-जबरन जेल में कैद रखा जा रहा है

तेज प्रताप ने लालू की रिहाई के लिए उठाया ये कदम, कहा-जबरन जेल में कैद रखा जा रहा है

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने विरोधियों को एक बार फिर चेताया है. साथ ही छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ अपने रिश्तों पर भी सफाई दी है. इतना ही नहीं, तेज प्रताप ने भाई-भाई में दरार की मनगढ़ंत कहानियों को चलाने वालों को खुले शब्दों में हड़काया है. उन्होंने बिना नाम लिए नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उनके पिता लालू प्रसाद को साजिश के तहत पहले झूठे मुकदमें में फंसाया गया और अब जबरन जेल में कैद रखा जा रहा है. 

पटना में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे तेजप्रताप ने कहा कि इतना ही नहीं तेज प्रताप ने लालू की रिहाई के लिए केन्द्र सरकार पर दबाब बनाने के लिए 9 दिसंबर को दिल्ली कूच करने की अपील भी की. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाये तेजप्रताप ने कहा की यहां ना तो कानून का राज है और ना ही शिक्षा स्वास्थ्य का बेहतर स्थिति अब तो आलम यह है की मैं खुद आधी रात में सुरक्षाकर्मियों के रहते कही आने जाने में डर लगता है. 

सरकार पर हमला करने के दौरान तेज प्रताप लालू यादव ने गरीब मजलूम लोगों को लेकर पूर्व में किये गए लालू के कामों को भी एक-एक कर गिनाया. दरअसल, पटना में पार्टी की युवा इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने तेजप्रताप यादव पहुंचे थे. 

इससे पहले तेज प्रताप ने आज ट्वीट भी किया और कहा कि 'लोगों के मुदे छोड कुर्सी पर बैठे अपने आकाओं के इशारे पर भाई-भाई में दरार की मनगढ़ंत कहानियां चलाने वाले चंद लोग कान खोलकर सुन लें. मेरी लड़ाई किसान, महिला और नौजवानों को ठगने वाली जनविरोधी सरकार से है और इनके खिलाफ जंग लडूंगा और इन्हें परास्त भी करूंगा. रोक सको तो रोक लो...'

यहां बता दें कि तेज प्रताप ने इन दिनों राजद कार्यालय में जनता दरबार भी लगाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में उन्होंने फरियाद सुनने के दौरान जदयू पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा ​था कि जदयू के नेताओं को जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं है. वे बस लालू फैमिली को परेशान करने में लगे हैं. लेकिन, आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखा देगी. 

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप लगभग डेढ माह तक गायब रहने के बाद एक बार फिर राजनीति की मुख्यधारा में आ गए हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव करके भी विरोधियों को कडी चेतावनी दी थी. तब उन्होंने केवल विरोधी नेताओं को ही नहीं, ​बल्कि मीडिया तक को धमकी दे डाली थी. उन्होंने मीडिया की खबर लेते हुए कहा था कि 'चंद संघ व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों' को अभी बिहार में जगलराज क्यों नहीं दिख रहा है?

Web Title: tej pratap yadav attacks on nitish kumar over lalu yadav prasad jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे