तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद किशोरी ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: November 17, 2020 01:15 AM2020-11-17T01:15:23+5:302020-11-17T01:15:23+5:30

Teenager commits suicide after photo was tampered with and posted on social media | तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद किशोरी ने की आत्महत्या

तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद किशोरी ने की आत्महत्या

कोलकाता, 16 नवंबर पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में 15 वर्षीय एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि किसी ने किशोरी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके चलते किशोरी ने यह कदम उठाया।

जगतदल पुलिस थानांतर्गत श्यामनगर क्षेत्र में स्थित किशोरी के घर में उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला।

वह कक्षा नौ की छात्रा थी।

घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में रोष है और वह सड़क अवरुद्ध कर तस्वीर डालने वाले को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

मृतका के परिजनों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को छेड़छाड़ की हुई तस्वीरों की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हमने आठ अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों तक पहुंचती रही। आज हमारी लड़की ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वह बदनामी से बचना चाहती थी।”

हालांकि, इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

जगतदल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “हमने साइबर विशेषज्ञों को इसकी सूचना दी है और वह जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager commits suicide after photo was tampered with and posted on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे