बरेली में मंदिर के किशोरवय पुजारी ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:15 IST2021-05-31T20:15:59+5:302021-05-31T20:15:59+5:30

Teenage priest of temple commits suicide in Bareilly | बरेली में मंदिर के किशोरवय पुजारी ने आत्महत्या की

बरेली में मंदिर के किशोरवय पुजारी ने आत्महत्या की

बरेली (उत्तर प्रदेश), 31 मई बरेली के सिविल लाइन, मुख्‍य डाकघर के पास स्थित दुर्गा मंदिर के किशोरवय पुजारी विजेन्द्र गिरि उर्फ चेतन गिरी (15) ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालांकि एक अन्‍य पुजारी ने चेतन गिरी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।

पुजारी विजेन्द्र गिरि उर्फ चेतन गिरी करीब एक साल से दुर्गा मंदिर में रह रहे थे। सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी गब्बर गिरी ने बताया कि चेतन गिरी उनके शिष्य थे और रोज शाम को हनुमान मंदिर आते थे। वह रविवार की शाम को मंदिर आए थे जहां उनकी चेतन से काफी देर तक बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि चेतन से बातचीत के दौरान बिल्कुल ऐसा नहीं लग रहा था कि वह जरा भी दुखी है।

गब्बर गिरी ने बताया कि हमेशा की तरह सुबह पांच बजे मंदिर नहीं खुला और चेतन गिरी का कहीं पता नहीं चला तो मंदिर के पास एक मिठाई की दुकान चलाने वाले युवक ने बताया कि मंदिर अंदर से बंद है और काफी आवाज देने के बाद भी चेतन गिरी बोल नहीं रहे हैं। एक युवक ने मंदिर की छत से अंदर जाकर देखा तो माता की चुनरी के सहारे घंटे से चेतन गिरी का शव लटका हुआ था।

हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि रविवार दोपहर मंदिर के गेट पर कुछ शराबी खड़े होकर गालियां दे रहे थे जिसे लेकर चेतन गिरी से विवाद हुआ था। गब्बर गिरी का आरोप है कि इसी वजह से उनकी हत्या की गई है।

पुलिस के अनुसार पुजारी का शव दुर्गा मंदिर में घंटा टांगने के कुंडे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पाकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि पुजारी विजेन्द्र गिरि उर्फ चेतन गिरि, निवासी फरमानी मार्केट राजीव नगर बेगमपुर थाना उत्तर-पश्चिमी (दिल्ली) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पुजारी द्वारा चुनरी से मन्दिर के घंटे से फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है, साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenage priest of temple commits suicide in Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे