‘टीका उत्सव’: गोवा में 45 साल से ज्यादा उम्र के 8,189 लोगों ने टीके की खुराक ली

By भाषा | Published: April 11, 2021 09:19 PM2021-04-11T21:19:00+5:302021-04-11T21:19:00+5:30

'Teeka Utsav': 8,189 people over 45 years of age in Goa take vaccine supplements | ‘टीका उत्सव’: गोवा में 45 साल से ज्यादा उम्र के 8,189 लोगों ने टीके की खुराक ली

‘टीका उत्सव’: गोवा में 45 साल से ज्यादा उम्र के 8,189 लोगों ने टीके की खुराक ली

पणजी, 11 अप्रैल गोवा में ‘टीका उत्सव’ के पहले दिन रविवार को 45 साल से ज्यादा उम्र के 8,189 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘ टीका उत्सव को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलते हुए देखकर खुशी हो रही है। राज्य में इस मौके पर टीकाकरण में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ मिलकर हम कोरोना के खिलाफ संघर्ष करेंगे और जीतेंगे।’’

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएचएस) की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार गोवा में दिन में 16 पंचायतों में 45 साल से ज्यादा उम्र के 4,341 लोगों ने टीके की खुराक ली। वहीं अन्य 3,848 लोगों ने सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में टीका लगवाया।

‘टीका उत्सव’ अभियान का आयोजन 16 पंचायतों में किया गया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों द्वारा टीके की खुराक लेने को सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान को 20 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो यह अभियान 30 अप्रैल तक भी चलाया जा सकता है।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता में चार दिवसीय ‘टीका उत्सव’ का प्रस्ताव दिया था जिसकी शुरुआत ज्योतिबा फुले की जयंती से शुरू होकर दलितों के मसीहा बी आर आंबेडकर की जयंती तक चलनी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच ‘टीका उत्सव’ अभियान को कोविड-19 के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई की शुरुआत बताते हुए वायरस से मुकाबला करने के लिए जनता को अनेक सुझाव दिए और साथ ही व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर स्वच्छता अपनाने पर जोर देने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Teeka Utsav': 8,189 people over 45 years of age in Goa take vaccine supplements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे