छात्रों के विरोध के बाद बोर्ड परीक्षा के नतीजों की समीक्षा करेगा टीबीएसई

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:30 IST2021-08-05T19:30:40+5:302021-08-05T19:30:40+5:30

TBSE to review board exam results after students protest | छात्रों के विरोध के बाद बोर्ड परीक्षा के नतीजों की समीक्षा करेगा टीबीएसई

छात्रों के विरोध के बाद बोर्ड परीक्षा के नतीजों की समीक्षा करेगा टीबीएसई

अगरतला, पांच अगस्त त्रिपुरा में पिछले चार दिनों से जारी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुये राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) को दसवीं और 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की समीक्षा करने का निर्देश दिया। राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने इसकी जानकारी दी।

नाथ ने संवाददातओं को बताया कि टीबीएसई ने माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसमें छात्रों के मूल्यांकन के लिए 10 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति द्वारा निर्धारित मूल्यांकन प्रक्रिया के अनुसार अंक दिये गये क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुये इस साल बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी।

उन्होंने कहा कि हालांकि यह पता चला कि बहुत से छात्र इस परिणाम के अपने प्रदर्शन से असंतुष्ट हैं, इसलिये सरकार ने बोर्ड से इसकी समीक्षा करने और त्रुटियों का पता लगाने के निर्देश दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में क्रमश: 80 एवं 95.20 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TBSE to review board exam results after students protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे