अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई डीआईजी को राज्य कैडर वापस भेजा गया

By भाषा | Published: July 11, 2019 03:36 AM2019-07-11T03:36:37+5:302019-07-11T03:36:37+5:30

कैबिनेट की प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई के डीआईजी तरुण गौबा का कार्यकाल ‘‘उनके आग्रह पर’’ समय पूर्व खत्म करके वापस उनके राज्य कैडर में भेज दिया।

Tarun Gauba was investigating the charges against CBI Special Director Rakesh Asthana | अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई डीआईजी को राज्य कैडर वापस भेजा गया

अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई डीआईजी को राज्य कैडर वापस भेजा गया

नयी दिल्ली, 10 जुलाई: कैबिनेट की प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई के डीआईजी तरुण गौबा का कार्यकाल ‘‘उनके आग्रह पर’’ समय पूर्व खत्म करके वापस उनके राज्य कैडर में भेज दिया। एजेंसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक सरकारी आदेश के अनुसार, व्यापमं मामलों की भी जांच करने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी गौबा को उनके कैडर में वापस भेजा गया है। बुधवार को जारी आदेश में कहा गया, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति तरुण गौबा को समय पूर्व उनके राज्य कैडर में वापस भेजने को मंजूरी देती है।’’

सीबीआई ने कहा कि यह ‘‘उनके आग्रह पर’’ किया गया क्योंकि उनका विदेश में एक कोर्स के लिए चयन हुआ है। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी ने उन्हें उनके कैडर में वापस भेजने का अनुरोध किया था ताकि वह यह अवसर नहीं खोएं। सीबीआई के पूर्व अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव ने अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी के लिए उन्हें नियुक्त किया था।

Web Title: Tarun Gauba was investigating the charges against CBI Special Director Rakesh Asthana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई