दिल्ली दंगों के मामले में जमानत मिलने पर तनहा के परिवार ने कहा, आज ईद जैसा लग रहा है

By भाषा | Published: June 15, 2021 09:59 PM2021-06-15T21:59:40+5:302021-06-15T21:59:40+5:30

Tanha's family said on getting bail in Delhi riots case, today looks like Eid | दिल्ली दंगों के मामले में जमानत मिलने पर तनहा के परिवार ने कहा, आज ईद जैसा लग रहा है

दिल्ली दंगों के मामले में जमानत मिलने पर तनहा के परिवार ने कहा, आज ईद जैसा लग रहा है

नयी दिल्ली, 15 जून दिल्ली दंगों के संबंधित मामले में उच्च न्यायालय द्वारा जमानत मिलने के बाद झारखंड के हजारीबाग शहर में जामिया के छात्र आसिफ इकबाल तनहा के परिवार ने राहत की सांस ली है। तनहा के पिता मुजीबुल्ला ने कहा कि आज घर में ईद जैसा माहौल है।

उन्होंने कहा, ''हम बहुत खुश हैं। उसे जेल गए एक साल से भी ज्यादा वक्त हो गया है। हमने इस साल ईद नहीं मनाई, लेकिन आज ईद जैसा महसूस हो रहा है। ''

मुजीबुल्ला ने हजारीबाग से फोन पर 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मेरी पत्नी अपनी बहनों को मिठाई बांटने गई है।''

उन्होंने कहा कि तनहा की मां जहां आरा सोमवार को पूरी रात जागकर अपने बेटे की रिहाई की दुआ करती रहीं।

तनहा को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश के आरोप में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि 24 फरवरी 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसने सांप्रदायिक टकराव का रूप ले लिया था। हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी तथा करीब 200 लोग घायल हो गए थे।

मुजीबुल्ला ने कहा, ''पिछली रात हमें पता चला कि मंगवलार को उसकी जमानत पर सुनवाई होनी है। उसकी मां पूरी रात उसके लिये दुआएं मांगती रहीं और जब तक अच्छी खबर नहीं मिली तब तक उन्होंने पानी नहीं पिया। यह उनकी दुआओं का परिणाम है।''

उन्होंने कहा कि पिछले साल जब तनहा घर आया था, तब आखिरी बार परिवार उससे मिला था।

उन्होंने कहा, ''फिलहाल वह अपनी परीक्षाओं के चलते अंतरिम जमानत पर है। हमारा दिल्ली आने का इरादा नहीं है क्योंकि ट्रेन टिकट प्राप्त करना मुश्किल है और परिवहन के अन्य साधन आसानी से उपलब्ध नहीं हैं। ''

दिल्ली उच्च न्यायालय ने तनहा को मंगलवार को जमानत देते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र की नींव बहुत मजबूत है और यह “कॉलेज के कुछ छात्रों” द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन से हिलने वाली नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tanha's family said on getting bail in Delhi riots case, today looks like Eid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे