तमिलनाडु के इस अस्पताल में पीएम मोदी के बर्थडे पर जन्मे बच्चों को मिला स्पेशल गिफ्ट, एक को मिली सोने की अँगूठी

By भाषा | Published: September 17, 2018 08:10 PM2018-09-17T20:10:08+5:302018-09-17T20:21:15+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर सोमवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँचे। 

tamilnadu children born on pm narendra modi birthday got special gifts one got golden ring | तमिलनाडु के इस अस्पताल में पीएम मोदी के बर्थडे पर जन्मे बच्चों को मिला स्पेशल गिफ्ट, एक को मिली सोने की अँगूठी

तमिलनाडु के इस अस्पताल में पीएम मोदी के बर्थडे पर जन्मे बच्चों को मिला स्पेशल गिफ्ट, एक को मिली सोने की अँगूठी

चेन्नई, 17 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैदा हुए बच्चे को भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने सोने की अंगूठी उपहार में दी।

पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी सुंदरराजन ने मध्य चेन्नई के पुरासैवाक्कम में स्थित सरकारी पीएचसी में नवजात को सोने की अंगूठी दी।

उन्होंने केंद्र में पिछले कुछ दिनों में जन्में अन्य नवजातों को भी अन्य उपहार दिए।

सुंदरराजन ने पीटीआई भाषा से कहा कि पार्टी ने घोषणा की थी कि पीएचसी में सोमवार को जन्म लेने वाले सभी शिशुओं को सोने की अंगूठी उपहार में दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने (सोमवार को जन्में) एक बच्चे को एक सोने की अंगूठी दी। हमने स्वास्थ्य केंद्र के अन्य 17-18 नवजातों को उपहार दिए हैं।’’ 

प्रदेश भाजपा प्रमुख खुद स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अस्पताल में नवजातों के साथ तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया।

पार्टी की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री के 68वें जन्मदिन के मौके पर कई लोगों को कल्याण सहायता वितरित की।

पीएम मोदी ने बनारस में मनाया जन्मदिन

पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर सोमवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँचे। 

पीएम मोदी वाराणसी के लिए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की घोषणा करने वाले हैं।

पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। वो कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गयी थी।

साल 2001 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। साल 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। 

Web Title: tamilnadu children born on pm narendra modi birthday got special gifts one got golden ring

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे