तमिलनाडु: कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार राज्य को देने वाला बिल विधानसभा से पारित, CM स्टालिन बोले- PM मोदी के गृह राज्य में भी ऐसा होता है

By भाषा | Published: April 25, 2022 12:59 PM2022-04-25T12:59:42+5:302022-04-25T13:02:52+5:30

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सदन के सदस्यों से सरकार की पहल का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह-राज्य गुजरात में भी कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा नहीं बल्कि राज्य द्वारा की जाती है।

tamilnadu appointment of vc's in universities bill governor mk stalin narendra modi | तमिलनाडु: कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार राज्य को देने वाला बिल विधानसभा से पारित, CM स्टालिन बोले- PM मोदी के गृह राज्य में भी ऐसा होता है

तमिलनाडु: कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार राज्य को देने वाला बिल विधानसभा से पारित, CM स्टालिन बोले- PM मोदी के गृह राज्य में भी ऐसा होता है

Highlightsविधेयक कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल की बजाय राज्य को देता है।विपक्षी भाजपा और एआईएडीएमके ने विधेयक का विरोध करते हुए सदन का बायकॉट किया।तेलंगाना और कर्नाटक सहित कई अन्य राज्यों में भी ऐसा ही है।

चेन्नई:तमिलनाडु विधानसभा ने कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल की बजाय राज्य को देने वाले विधेयक को सोमवार को पारित कर दिया। इसे सीधे तौर पर मामले में राज्यपाल की शक्तियां कम करने की दिशा में उठाया गया एक कदम माना जा रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी ने तमिलनाडु विश्वविद्यालय कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश किया, ताकि राज्य सरकार को विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति करने का अधिकार मिल सके।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रारंभिक चरण में विधेयक का विरोध किया, जबकि मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने कांग्रेस विधायक दल के नेता के. सेल्वापेरुन्थगई की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए विधेयक के पारित होने से पहले सदन का बायकॉट किया।

इससे पहले, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सदन के सदस्यों से सरकार की पहल का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह-राज्य गुजरात में भी कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा नहीं बल्कि राज्य द्वारा की जाती है।

तेलंगाना और कर्नाटक सहित कई अन्य राज्यों में भी ऐसा ही है। विपक्षी दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने विधेयक का समर्थन किया।

Web Title: tamilnadu appointment of vc's in universities bill governor mk stalin narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे