नई संसद में रखा जाएगा तमिलनाडु का 'सेंगोल', अमित शाह ने बताया इसका महत्व और इतिहास

By मनाली रस्तोगी | Published: May 24, 2023 12:53 PM2023-05-24T12:53:23+5:302023-05-24T12:54:23+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत करेंगे।

Tamil Nadu's Sengol Historic Sceptre to be Placed in New Parliament Amit Shah Tells Its Legacy | नई संसद में रखा जाएगा तमिलनाडु का 'सेंगोल', अमित शाह ने बताया इसका महत्व और इतिहास

नई संसद में रखा जाएगा तमिलनाडु का 'सेंगोल', अमित शाह ने बताया इसका महत्व और इतिहास

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय, विशेषकर तमिल संस्कृति में सेंगोल का बहुत महत्व है।उन्होंने कहा कि सेंगोल चोल राजवंश के समय से ही महत्वपूर्ण रहा है।शाह ने कहा कि पीएम मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले तमिलनाडु से सेनगोल प्राप्त करेंगे और वह इसे नए संसद भवन के अंदर रखेंगे।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत करेंगे। उन्होंने स्वतंत्रता के एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक प्रतीक सेंगोल (राजदंड) के पुन: परिचय की भी घोषणा की क्योंकि यह अंग्रेजों से भारतीयों को सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है।

शाह ने कहा, "इस सेंगोल का बहुत बड़ा महत्व है...14 अगस्त 1947 की रात लगभग 10.45 बजे पंडित नेहरू ने तमिलनाडु से इस सेंगोल को प्राप्त किया और कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने इसे स्वतंत्रता प्राप्त करने के प्रतीक के रूप में स्वीकार किया...यह एक बदलाव का संकेत है अंग्रेजों से इस देश के लोगों को सत्ता का।" केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय, विशेषकर तमिल संस्कृति में सेंगोल का बहुत महत्व है।

अमित शाह ने कहा, "सेंगोल चोल राजवंश के समय से ही महत्वपूर्ण रहा है...इस सेंगोल को नई संसद में रखा जाएगा...पीएम मोदी इस सेंगोल को स्वीकार करेंगे और इसे स्पीकर की सीट के पास रखा जाएगा।" शाह ने कहा कि पीएम मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले तमिलनाडु से सेनगोल प्राप्त करेंगे और वह इसे नए संसद भवन के अंदर रखेंगे।

उन्होंने कहा, "यह एक मूलभूत घटना होने जा रही है, और यह भारत में अमृत काल को चिन्हित करेगी।" शाह ने 'सेंगोल' की भी जानकारी दी, जिसे नए संसद भवन के अंदर रखा जाएगा, जो आजादी के समय पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू को मिला था। अमित शाह ने कहा, "इसे इलाहाबाद के एक संग्रहालय में रखा गया था, और इसे नए संसद भवन में ले जाया जाएगा।"

Web Title: Tamil Nadu's Sengol Historic Sceptre to be Placed in New Parliament Amit Shah Tells Its Legacy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे