तमिलनाडु में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 20,768 नए मामले, 153 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:55 IST2021-05-02T19:55:23+5:302021-05-02T19:55:23+5:30

Tamil Nadu tops 20,768 new cases of Kovid-19 in one day, 153 patients dead | तमिलनाडु में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 20,768 नए मामले, 153 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 20,768 नए मामले, 153 मरीजों की मौत

चेन्नई, दो मई तमिलनाडु में रविवार को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 20,768 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,07,112 हो गई जबकि 153 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,346 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को संक्रमण से उबरने के बाद 17,576 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 10,72,322 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या प्रदेश में 1,20,444 है।

रविवार को 1,43,083 नमूनों की संक्रमण के लिये जांच की गई, राज्य में अब तक कुल 2,29,56,942 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

तमिलनाडु में 18 अप्रैल को एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे जब कुल 10723 मरीज संक्रमित पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu tops 20,768 new cases of Kovid-19 in one day, 153 patients dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे