TNPSC Group 2 hall ticket 2024: आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड, इस तारीख को एग्जाम शेड्यूल

By आकाश चौरसिया | Updated: September 4, 2024 14:27 IST2024-09-04T12:35:12+5:302024-09-04T14:27:22+5:30

TNPSC Group 2 hall ticket 2024: राज्य लोक सेवा संघ आयोग ने आज ग्रुप 2 और 2 ए के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि TNPSC ग्रुप 2 परीक्षा आगामी 14 सितंबर, 2024 को निर्धारित है।

Tamil Nadu TNPSC Group II Hall Ticket 2024 TNPSC admit card releasae chennai | TNPSC Group 2 hall ticket 2024: आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड, इस तारीख को एग्जाम शेड्यूल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsTNPSC Group 2 hall ticket 2024: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरीTNPSC Group 2 hall ticket 2024: आयोग ने जारी किए एडमिट कार्डTNPSC Group 2 hall ticket 2024: इस प्रक्रिया के जरिए करें डाउनलोड

TNPSC Group 2 hall ticket 2024: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने आगामी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब  जिन भी कैंडिडेट ने ग्रुप 2 और ग्रुप 2 ए के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे सभी अपना एडमिट कार्ड टीएनपीएससी वेबसाइट tnpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि TNPSC ग्रुप 2 परीक्षा आगामी 14 सितंबर, 2024 को निर्धारित है।

आयोग की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, हॉल टिकट आज जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार TNPSC लॉगिन पोर्टल पर अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

TNPSC ग्रुप 2 हॉल टिकट 2024 ऐसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1- तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tnpsc.gov.in/ पर जाएं 

स्टेप 2- इस महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत, हॉल टिकट डाउनलोड पर क्लिक करना होगा

स्टेप 3- TNPSC ग्रुप 2 एडमिट कार्ड के लिए दी हुई निश्चित लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 4- लॉगिन पोर्टल में अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें

स्टेप 5- अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें, चाहे तो डाउनलोड कर दें

इसके साथ ये भी तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने नोटिफाई किया कि आप मोबाइल फोन, पुस्तक, हैंडबेग और दूसरे तकनीकी आइटम एग्जामिनेशन हाल पर ना लेकर आएं। कैंडिडेट को ये भी सलाह दी गई है कि कोई भी प्रतिबंधित समान लेकर न पहुंचे। अगर किसी भी तरह के बने नियम को तोड़ा तो आपके एप्लीकेशन को निरस्त कर दिया जाएगा। 

परीक्षा हॉल के एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी के नाम सहित सभी विवरण की पुष्टि होनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की विसंगति होने पर चयन आयोग को ईमेल (grievancetnpsc tn.gov.in) के माध्यम से सूचित किया जा सकता है।

प्री में इन विषयों से पूछा जाएगा प्रश्न 
सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन, तथा योग्यता और मानसिक योग्यता परीक्षण। प्रत्येक विषय में प्रश्नों की एक निश्चित संख्या होती है, जिसमें सामान्य अंग्रेजी में 100 प्रश्न, सामान्य अध्ययन में 75 प्रश्न तथा योग्यता और मानसिक योग्यता परीक्षण में 25 प्रश्न होते हैं।

मेन्स में ये आएगा
टीएनपीएससी ग्रुप 2 के लिए मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक प्रकृति की होती है और इसमें दो पेपर I और पेपर II होते हैं।

Web Title: Tamil Nadu TNPSC Group II Hall Ticket 2024 TNPSC admit card releasae chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे