तमिलनाडु : व्यक्ति ने युवती और उसकी मां को आग लगाई, बाद में अपनी जान भी दे दी

By भाषा | Updated: February 5, 2021 23:08 IST2021-02-05T23:08:30+5:302021-02-05T23:08:30+5:30

Tamil Nadu: The man set the girl and her mother on fire, later giving her life | तमिलनाडु : व्यक्ति ने युवती और उसकी मां को आग लगाई, बाद में अपनी जान भी दे दी

तमिलनाडु : व्यक्ति ने युवती और उसकी मां को आग लगाई, बाद में अपनी जान भी दे दी

चेन्नई, पांच फरवरी तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को 26 वर्षीय एक युवती और उसकी मां को कथित तौर पर आग लगाकर मार डाला तथा बाद में खुद को आग लगाकर अपनी जान भी दे दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भूपलान उर्फ सतीश अनुबंध पर तकनीशियन के रूप में काम करता था और बताया जाता है कि युवती के साथ सात साल से उसके प्रेम संबंध थे।

उन्होंने बताया कि आज सुबह कोरुक्कुपेट में अनंतानयागी स्थित युवती के घर में घुसकर 31 वर्षीय भूपलान ने युवती और उसकी 45 वर्षीय मां को आग लगा दी तथा फिर खुद को भी आग लगा ली।

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने तीन झुलसे शव बरामद किए।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पता चलने पर कि महिला की शादी होने वाली है, भूपलान केरोसीन का डब्बा लेकर उसके घर पहुंचा और घटना को अंजाम दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: The man set the girl and her mother on fire, later giving her life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे