तमिलनाडु पुलिस ने मोदी-चिनफिंग सम्मेलन से पहले 10 तिब्बतियों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: October 9, 2019 06:02 AM2019-10-09T06:02:51+5:302019-10-09T06:02:51+5:30

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तमिलनाडु के मामल्लापुरम में 11 और 12 अक्टूबर को मोदी-चिनफिंग के भी सम्मेलन होना है।

Tamil Nadu Police Arrests 10 Tibetans Before Modi-Chinfing Conference | तमिलनाडु पुलिस ने मोदी-चिनफिंग सम्मेलन से पहले 10 तिब्बतियों को गिरफ्तार किया

तमिलनाडु पुलिस ने मोदी-चिनफिंग सम्मेलन से पहले 10 तिब्बतियों को गिरफ्तार किया

Highlightsपुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।इस बीच सम्मेलन को देखते हुए पुलिस ने चेन्नई और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। 

 चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने राज्य में 42 तिब्बतियों को हिरासत में लिया जिनमें से कार्यकर्ता तेंजिन त्सुनडियू सहित 10 को तिब्बतियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तमिलनाडु के मामल्लापुरम में 11 और 12 अक्टूबर को मोदी-चिनफिंग के भी सम्मेलन होना है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हिरासत में लिए गए 42 तिब्बतियों में से 32 से किसी तरह का प्रदर्शन नहीं करने और शांति बनाए रखने का शपथपत्र लेने के बाद छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि नामी लेखक और कवि त्सुनडियू को विल्लुपुरम के कोट्टाकुप्पम से पांच अक्टूबर रात को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से कथित तौर पर ‘फ्री तिब्बत’ और प्रचार सामग्री बरामद की गई। अगले दिन उन्हें पुझल जेल भेज दिया गया। इस बीच सम्मेलन को देखते हुए पुलिस ने चेन्नई और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। 

Web Title: Tamil Nadu Police Arrests 10 Tibetans Before Modi-Chinfing Conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे