तमिलनाडु: कुर्सी लाने में देरी से तिलमिलाए मंत्री ने डीएमके कार्यकर्ता को मारा पत्थर, वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: January 24, 2023 04:36 PM2023-01-24T16:36:11+5:302023-01-24T16:39:48+5:30

वीडियो में मंत्री एस.एम. नसर किसी खुली जगह पर खड़े हैं। इस दौरान अचानक वह जमीन से पत्थर उठाकर अपने कार्यकर्ता की ओर फेंक देते हैं।

Tamil Nadu Minister SM Nasar throws a stone at party workers in Tiruvallur for delaying in bringing chairs | तमिलनाडु: कुर्सी लाने में देरी से तिलमिलाए मंत्री ने डीएमके कार्यकर्ता को मारा पत्थर, वीडियो वायरल

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsडीएमके के मंत्री एसएम नसर का कार्यकर्ता पर पत्थर फेंकने का वीडियो हुआ वायरल।तमिलनाडु के दुग्ध और डेयरी मंत्री एसएम नसर ने कुर्सी लाने में देरी होने पर कार्यकर्ता पर पत्थर फेंका।पिछले साल भ्रमक सूचना देने के मामले में सुर्खियों में आए थे मंत्री।

तिरुवल्लूर: तमिलनाडु के दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री एस.एम. नसर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री नसर की हरकत देखकर हर कोई हैरान है कि एक साम्मनित पद पर बैठा व्यक्ति खुलेआम ऐसी हरकत कर रहा है। दरअसल, वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।

वीडियो में मंत्री एस.एम. नसर किसी खुली जगह पर खड़े हैं। इस दौरान अचानक वह जमीन से पत्थर उठाकर अपने कार्यकर्ता की ओर फेंक देते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

क्यों फेंका मंत्री ने पत्थर?

मंत्री नसर का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। वीडियो एक कार्यक्रम स्थल का है, जहां कल मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आने वाले हैं। इसी संबंध में एस.एम. नसर कार्यक्रम व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा कुर्सी लाने में थोड़ी देरी हो गई। इस बात से मंत्री नसर गुस्से में आग बबूला हो गए हैं और उन्होंने कार्यकर्ता को पत्थर फेंक कर मार दिया। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

पहले भी विवादों में रह चुके है डीएमके के मंत्री नसर

बताते चले कि ये पहली बार नहीं है, जब डीएमके सांसद और दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री एस.एम नसर सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले भी पिछले साल गलत सूचना देने के मामले में उन पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा था। दरअसल, एस.एम. नसर ने केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दूध और उससे संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी लगाने की सूचना दी थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा दूध पर जीएसटी लगाने के कारण दूध के दाम बढ़ गए हैं। मंत्री के इस बयान को लेकर तमिलनाडु भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनकी खूब आलोचना की थी। 

Web Title: Tamil Nadu Minister SM Nasar throws a stone at party workers in Tiruvallur for delaying in bringing chairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे