तमिलनाडु हिंसा ने निगली 11 लोगों की जान, पुलिस पर उठे सवाल, बोले कमल हासन-फायरिंग के किसने दिए आदेश? 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 23, 2018 12:59 PM2018-05-23T12:59:20+5:302018-05-23T12:59:42+5:30

तमिलनाडु हिंसा में घायल कमल हासन पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। घायलों से मिलने के बाद हासन ने पुलिस फायरिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Tamil Nadu: Local police in Tuticorin seen with assault rifles Kamal Haasan protests | तमिलनाडु हिंसा ने निगली 11 लोगों की जान, पुलिस पर उठे सवाल, बोले कमल हासन-फायरिंग के किसने दिए आदेश? 

तमिलनाडु हिंसा ने निगली 11 लोगों की जान, पुलिस पर उठे सवाल, बोले कमल हासन-फायरिंग के किसने दिए आदेश? 

तूतीकोरन, 23 मई: वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान उपजी हिंसा से 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। घायलों से मिलने के बाद हासन ने पुलिस फायरिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

कलम हासन ने कहा, 'इस फायरिंग का हमें पता होना चाहिए कि आदेश किसने दिया। यह मैं नहीं बल्कि पीड़ित पूछ रहे हैं। केवल मुआवजे की घोषणा करना एक समाधान नहीं है। यह इंडस्ट्री बंद होना चाहिए और यह लोगों की मांग है।




पुलिस पर इस वजह से उठे सवाल
वहीं, तमिलनाडु की स्थानीय पुलिस का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें असॉल्ट राइफल के साथ वह दिखाई दी रही है, जिसको लेकर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने के कह रही है और यह भी कह रही है कि कम से कम प्रदर्शनकारियों में से एक मरना चाहिए।  


सरकार ने दिए जांच आयोग गठन के आदेश
इधर, भड़की हिंसा को तमिलनाडु की सरकार ने गंभीरता से लिया है और उसने घटना की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग बनाने के आदेश दिए हैं, जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेंगे। जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

ऐसे उपजी हिंसा
आपको बता दें, स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया था। इसमें 11 लोगों की जान चली गई और करीब 20 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। कई लोगों को हल्की चोटें लगी हैं। हालांकि, कहा गया कि प्रदर्शन के दौरान  कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव करना शुरू कर दिया और उग्र भीड़ ने कई वाहन भी पलटा दिए जिससे कि इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। 

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान 
घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने हिंसक प्रदर्शन में मारे गए मृतकों के परिजनों को दस लाख और घायलों को तीन लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Tamil Nadu: Local police in Tuticorin seen with assault rifles Kamal Haasan protests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे