तमिलनाडु: आईसीयू में हैं करूणानिधि, अस्पताल मिलने गए CM पलानीस्वामी

By भाषा | Published: July 31, 2018 01:29 AM2018-07-31T01:29:17+5:302018-07-31T01:29:17+5:30

कावेरी अस्पताल में करूणानिधि से मुलाकात के बाद पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि द्रमुक प्रमुख के स्वास्थ्य की हालत ‘स्थिर है... वह ठीक हैं

Tamil Nadu: Karunanidhi in ICU, CM PalaniSwami visits Hospital | तमिलनाडु: आईसीयू में हैं करूणानिधि, अस्पताल मिलने गए CM पलानीस्वामी

तमिलनाडु: आईसीयू में हैं करूणानिधि, अस्पताल मिलने गए CM पलानीस्वामी

चेन्नई, 30 जुलाई (भाषा)द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि का सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं। इसबीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी तथा उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने अस्पताल पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

कावेरी अस्पताल में करूणानिधि से मुलाकात के बाद पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि द्रमुक प्रमुख के स्वास्थ्य की हालत ‘स्थिर है... वह ठीक हैं... डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है... मैंने और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने, द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और राज्यसभा सांसद कनिमोई ने व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात की।

मुख्यमंत्री के साथ कानून मंत्री सी वी शान्मुगम सहित राज्य के कई मंत्री अस्पताल गये थे। स्टालिन ने रात 9.45 बजे अस्पतात से बाहर आते हुए कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है। अस्पताल द्वारा कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बुलेटिन में जो बताया गया था वैसी ही स्थिति है....चिकित्सक निगरानी कर रहे हैं तथा उनकी चिकित्सा कर रहे हैं।

इसबीच, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अस्पताल पहुंच कर करूणानिधि के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। पवार ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि को देखने चेन्नई गया था। उनके शीघ्र स्वस्थ होने तथा अच्छे स्वास्थ की कामना की। करूणानिधि के रक्तचाप में गिरावट के कारण शनिवार तड़के उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 

Web Title: Tamil Nadu: Karunanidhi in ICU, CM PalaniSwami visits Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे