तमिलनाडु में बेमौसम की बारिश बनी आफत, नागपट्टिनम में स्कूलों-कॉलेजों को किया गया बंद

By अंजली चौहान | Published: February 2, 2023 12:10 PM2023-02-02T12:10:25+5:302023-02-02T12:15:09+5:30

तमिलनाडु में बेमौसम हो रही बारिश से स्थिति गंभीर हो गई है। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर गुरुवार को चेतावनी दी गई है।

Tamil Nadu heavy rainfall schools and colleges closed in Nagapattinam | तमिलनाडु में बेमौसम की बारिश बनी आफत, नागपट्टिनम में स्कूलों-कॉलेजों को किया गया बंद

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsतमिलनाडु में बारिश के कारण जल-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त।बुधवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण गुरुवार को नागपट्टिनम में स्कूल बंद।मौसम विभाव ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया।

चेन्नई: तमिलनाडु में एक बार फिर बारिश कहर बनकर बरस रही है। राज्य में बेमौसम हो रही बारिश के कारण जल-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तमिलनाडु के नागापट्टिनम में बुधवार देर रात से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। हालात इतने गंभीर हो गए है कि गुरुवार को जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों बंद कर दिया गया। वहीं, तिरुवरुर जिले के स्कूलों ने भी गुरुवार को छुट्टी का घोषणा की है। 

भारत मौसम विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि श्रीलंका के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर और तमिलनाडु के कराईकल से 400 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक अवसाद बन गया है।

 

गुरुवार को भी मौसम विभाग ने सूचना दी कि दक्षिण-पश्चिम पर दवाब बटियाकोआ (श्रीलंका) से लगभग 60 किलोमीटर पूर्व में और कराईकल (भारत) से 400 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित था। इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और 02 फरवरी की सुबह बट्टीकलोआ औग त्रिंकोमाली के बीच श्रीलंका तट को पार करने की संभावना है। 

दक्षिण तमिलनाडु के कई स्थानों पर बारिश की संभावना

चेन्नई स्थित मौसम विभाग केंद्र ने गुरुवार सुबह तमिलनाडु के मौसम को लेकर सूचना दी है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके प्रभाव के कारण 02 फरवरी को दक्षिण तमिलनाडु के कई इलाकों में और उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है।

मछुआरों के लिए चेतावनी जारी

राज्य में बारिश के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने समुद्र में जाने वाले मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना जताई है और ऐसे में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है। 

Web Title: Tamil Nadu heavy rainfall schools and colleges closed in Nagapattinam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे