तमिलनाडु: जयललिता के आवास के अस्थायी अधिग्रहण का अध्यादेश राज्यपाल ने किया जारी

By भाषा | Published: May 22, 2020 01:47 PM2020-05-22T13:47:50+5:302020-05-22T13:49:15+5:30

दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास को संग्रहालय में बदलने के लिए उसे अस्थायी तौर पर कब्जे में लेने का एक अध्यादेश तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने जारी किया है।

Tamil Nadu: Governor issued ordinance for temporary acquisition of Jayalalithaa's residence | तमिलनाडु: जयललिता के आवास के अस्थायी अधिग्रहण का अध्यादेश राज्यपाल ने किया जारी

राज्य सरकार को इस उद्देश्य के लिए जयललिता के नाम पर एक फाउंडेशन बनाने में मदद मिलेगी (फाइल फोटो)

Highlightsपलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता के पोएस गार्डन इलाके में स्थित ‘वेद निलयम’ आवास को संग्रहालय में बदलने की पहले घोषणा की थी।विज्ञप्ति में कहा गया कि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने वेद निलयम और वहां चल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर राज्य सरकार को देने और पुराची थलैवी डॉ जे जयललिता मेमोरियल फाउंडेशन बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया है।

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास को संग्रहालय में बदलने के लिए उसे अस्थायी तौर पर कब्जे में लेने का एक अध्यादेश जारी किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां शुक्रवार को बताया कि इस अध्यादेश से राज्य सरकार को इस उद्देश्य के लिए जयललिता के नाम पर एक फाउंडेशन बनाने में मदद मिलेगी और इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी करेंगे। पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता के पोएस गार्डन इलाके में स्थित ‘वेद निलयम’ आवास को संग्रहालय में बदलने की पहले घोषणा की थी। 

इसमें कहा गया है, ‘‘वेद निलयम में फर्नीचर, किताबें, आभूषण आदि चल संपत्ति समेत इमारत तीन साल से अधिक समय से बिना इस्तेमाल के पड़ी है। इसलिए सरकार ने सभी अचल और चल संपत्ति को सरकार को तब तक देने का फैसला किया है जब तक इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी न हो जाए।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘अत: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने वेद निलयम और वहां चल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर राज्य सरकार को देने और पुराची थलैवी डॉ जे जयललिता मेमोरियल फाउंडेशन बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया है।’’ 

बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के सम्मान में 24 फरवरी को उनकी जयंती को ‘बालिका संरक्षण दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। दरअसल, उन्होंने अपने जीवन में बच्चों, खासकर, लड़कियों की भलाई के लिए जिस लगन के साथ काम किया था।

इसके अलावा मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने घोषणा की थी कि दिवंगत नेता की याद में सरकार निराश्रय बालिकाओं के कल्याण के लिए पांच नई योजनाओं को लागू करेगी, जिसमें बैंक जमा के जरिए दो लाख रुपये की सहायता भी शामिल है। मालूम हो, राज्य की कई बार मुख्यमंत्री रही जयललिता का पांच दिसंबर 2016 को निधन हो गया था। 

Web Title: Tamil Nadu: Governor issued ordinance for temporary acquisition of Jayalalithaa's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे