तमिलनाडु सरकार अस्पतालों में और 12370 कोविड-19 बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा लैस करेगी

By भाषा | Updated: April 27, 2021 16:56 IST2021-04-27T16:56:06+5:302021-04-27T16:56:06+5:30

Tamil Nadu government to equip oxygen facility in hospitals and 12370 Kovid-19 beds | तमिलनाडु सरकार अस्पतालों में और 12370 कोविड-19 बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा लैस करेगी

तमिलनाडु सरकार अस्पतालों में और 12370 कोविड-19 बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा लैस करेगी

चेन्नई, 27 अप्रैल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की बढ़ती मांग के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार के लोक निर्माण विभाग ने और 12370 कोविड-19 बिस्तरों को ऑक्सीजन पाइपलाइन प्रदान करने की परियोजना पर काम करना शुरू किया है।

उनमें 2895 बेड चेन्नई में हैं। राज्य में सबसे अधिक संक्रमित चेन्नई में ही हैं।

ये अतिरिक्त सुविधाएं सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला मुख्यालय एवं तालुक अस्पतालों में तैयार की जाएंगी।

विभाग ने मंगलवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ऑक्सीजन सुविधा युक्त बिस्तरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त 12370 बिस्तरों को ऑक्सीजन कनेक्शन प्रदान करने की दिशा में काम करना शुरू किया है।’’

उसने कहा कि इससे न केवल इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि मरीजों को अच्छा इलाज भी मिलेगा।

यहां इस साल राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल के 550 बिस्तरों समेत 2895 बिस्तरों को ऑक्सीजन लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। यह काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

इसके अलावा चेंगलपट्टू, कांचीपुरम,तिरूवल्लूर, मदुरै और तिरूचिरापल्ली एवं अन्य जिलों में ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर तैयार किये जा रहे हैं।

पिछले साल मार्च में विभाग ने राज्य में 138 अस्पतालों में 27806 बिस्तर तैयार किये थे जिनमें यहां 2912 बिस्तर और राज्य में अन्यत्र 21692 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधा वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government to equip oxygen facility in hospitals and 12370 Kovid-19 beds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे