तूतीकोरिन में पिता पुत्र की मौतः NHRC ने तमिलनाडु के डीजीपी को भेजा नोटिस

By भाषा | Published: July 1, 2020 05:05 PM2020-07-01T17:05:51+5:302020-07-01T17:05:51+5:30

दोनों की मौत कोविलपट्टी के एक अस्पताल में 23 जून को हुई थी जिसके बाद पिता पुत्र के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत से पहले सतनकुलम पुलिस थाने में पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा गया।

Tamil Nadu Death father and son Tuticorin NHRC sent notice DGP | तूतीकोरिन में पिता पुत्र की मौतः NHRC ने तमिलनाडु के डीजीपी को भेजा नोटिस

चिकित्सकीय जांच दस्तावेज, मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट और दोनों मृतकों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट शामिल होनी चाहिए।

Highlightsमोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले पी जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। डीजीपी और थुथुकुडी के पुलिस अधीक्षक को उस मामले में नोटिस भेजा है जिसमें कथित तौर पर पुलिस की यातना से पिता पुत्र की मौत हो गई थी।

नई दिल्ली/चेन्नईः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और राज्य के थूथुकुडी जिले के पुलिस अधीक्षक को पिता पुत्र की मौत के संबंध में नोटिस जारी किया है जिनकी मौत पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के कारण हुई थी।

एनएचआरसी ने ट्वीट में यह भी कहा कि उसने छह सप्ताह में पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है जिसमें कानूनी जांच रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम जांच रिपोर्ट, चिकित्सकीय जांच दस्तावेज, मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट और दोनों मृतकों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट शामिल होनी चाहिए।

मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले पी जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन दोनों की मौत कोविलपट्टी के एक अस्पताल में 23 जून को हुई थी जिसके बाद पिता पुत्र के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत से पहले सतनकुलम पुलिस थाने में पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा गया।

इस घटना से देशव्यापी रोष उत्पन्न हुआ है। एनएचआरसी में ट्वीट में कहा, “एनएचआरसी ने तमिलनाडु के डीजीपी और थुथुकुडी के पुलिस अधीक्षक को उस मामले में नोटिस भेजा है जिसमें कथित तौर पर पुलिस की यातना से पिता पुत्र की मौत हो गई थी।” 

तूतीकोरिन में पिता पुत्र की मौत “नृशंस हत्या”: रजनीकांत

अभिनेता रजनीकांत ने तूतीकोरिन में कथित रूप से पुलिस की प्रताड़ना के कारण एक व्यक्ति और उसके पुत्र की मौत को बुधवार को “नृशंस हत्या” करार दिया और इस मामले की जांच कर रहे एक न्यायिक दंडाधिकारी के साथ कुछ पुलिस कर्मियों के गलत बर्ताव पर आश्चर्य प्रकट किया। रजनीकांत ने ट्वीट किया, “इन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए।” उन्होंने घटना पर तमिल में ट्वीट करते हुए अपनी तस्वीर साझा की जिसमें वह आक्रोशित भावभंगिमा में दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, “पिता और पुत्र को प्रताड़ित कर उनकी नृशंस हत्या से मानवता शर्मसार हुई है। (न्यायिक) दंडाधिकारी के सामने जिस प्रकार का बर्ताव कुछ पुलिस कर्मी कर रहे थे और बोल रहे थे उससे मुझे झटका लगा है। जो लोग भी घटना के शामिल हैं उन्हें उचित दंड मिलना चाहिए। उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए।” मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले पी जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उन दोनों की मौत कोविलपट्टी के एक अस्पताल में 23 जून को हुई थी जिसके बाद पिता पुत्र के परिजन ने आरोप लगाया था कि मौत से पहले सतनकुलम पुलिस थाने में दोनों को बेरहमी से पीटा गया था। इस घटना से देशव्यापी रोष उत्पन्न हुआ जिसके बाद पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया जिसमें एक निरीक्षक और दो उप निरीक्षक शामिल हैं। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को मामला सीबीआई को सौंप दिया था। 

Web Title: Tamil Nadu Death father and son Tuticorin NHRC sent notice DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे