तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: September 4, 2020 12:33 PM2020-09-04T12:33:53+5:302020-09-04T12:58:31+5:30

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। ये संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच जारी है।

Tamil Nadu Cuddalore explosion at fireworks factor many feared dead and injured | तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में पटाखा फैक्ट्री में धमाका

Highlightsतमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौतधमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, पुलिस कर रही है मामले की जांच

तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में हुए एक धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोगों के घायल होने की सूचना है। ये घटना राज्य के कुड्डालोर जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुई। पुलिस के अनुसार अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर ये धमाका कैसे हुआ।

ये जगह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 190 किलोमीटर दूर है। मिली जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची। बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि हताहतों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। विस्फोट से फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।


इस बीच एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक अभिनव ने बताया कि फैक्ट्री के पास वैध लाइसेंस और सभी लोग यहां काम करने वाले ही हैं। इस बात की भी जांच चल रही है कि क्या यहां देशी बम भी बनाये जाते थे या लाइसेंस के मुताबिक विस्फोटक बनाने का काम होता था।

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की उद्योगों को अनुमति दी है। अभी दिवाली का भी त्योहार आ रहा है और ये पटाखों के कारोबार के लिए अहम होता है।

बता दें कि तमिलनाडु में गुरुवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,45,851 हो गई है। इसमें 5,892 मामले गुरुवार को सामने आए। वहीं, 92 संक्रमितों की मौत हुई। कोरोना से मृतकों की संख्या अब राज्य में 7,608 हो गई है। राज्य में फिलहाल 52,070 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक तमिलनाडु में 50,47,042 नमूनों की जांच हुई है।

Web Title: Tamil Nadu Cuddalore explosion at fireworks factor many feared dead and injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे